घर में इन पेड़-पौधे से रहे सावधान

घर में इन पेड़-पौधे से रहे सावधान

डेस्क- सभी को अपने घर में पेड़ पौधे लगाना बेहद पसंद है लेकिन अगर आपको पेड़ पौधे घर में लगाना है तो पहले किसी ज्ञानी पंडित से विचार विमर्श अवश्य कर ले, वास्तु के अनुसार आपको यह अवश्य ज्ञात होना चाहिए कि आपको किस तरह तरह के पेड़ पौधे लगाने चाहिए और किस तरह नहीं. हरे रंग के पेड़-पौधे सुख और समृद्धि का प्रतीक होते है. ऐसे पौधों को घर में रखने से खुशियां आती है. अगर आपके घर का कोई हिस्सा खाली है तो उस हिस्से में पौधे लगा देना चाहिए.ऐसा करने से घर में सकारातमक ऊर्जा आती है |

इस बारे में वास्तुशास्त्री पंडित दयानन्द शास्त्री ने कुछ आवश्यक बाते बताई है:

  • अगर आपको पेड़-पौधे लगाने का शौक हैं तो वास्तु की जानकारी भी जरूर रखें क्योंकि वास्तु के नियमानुसार घर में पेड़-पौधे ना लगाएं जाए तो घर में रहने वालो को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं। फूल लगाने से घर की सकारात्मक उर्जा में वृद्धि होती है.
  • लंबे पेड़ जैसे नारियल के पेड़ को घर के गार्डन में नहीं लगाने चाहिए। कहा जाता है कि इन पौधों को दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए लेकिन घर के पास इन्हें न लगाएं। दरअसल ये पौधे घर में हर तरह से सूर्य की रोशनी को नहीं आने देते हैं। जिसकी वजह से घर में सूर्य की रोशनी नहीं आती है और वास्तु के अनुसार घर में सूर्य की रोशनी जरूर आनी चाहिए। इसलिए इन पौधों को घर में नहीं बल्कि घर से थोड़ी दूरी पर लगाना चाहिए.

  • बड़े पेड़ जैसे पीपल और बरगद के पेड़ को तो घर में भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए। कहा जाता है कि इन पेड़ों की जड़ें घर की नींव को कमजोर कर सकती हैं.

  • घर की उदासीनता को कम करने के लिए घर में बेल वाले पौधे लगाने चाहिए जैसे मनी प्लांट को कोने में लगाकर उस जगह की उदासीनता को कम किया जा सकता है.

  • घर के सामने कभी कांटेदार या नुकीले पत्तों वाले पौधों को न रखे. ये पौधे भी घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं.

  • घर में कांटेदार व दूध वाले पौधे नहीं लगाना चाहिए क्योंकि कांटे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करते हैं। गुलाब जैसे कांटेदार पौधे लगाए जा सकते हैं पर इसे घर की छत पर रखें तो बेहतर रहेगा। कैक्टस को प्रगति में बाधक और हानिकारक माना गया है।

  • घर में कभी भी मुरझाए हए या सूख गए पौधों को नहीं रखना क्योंकि ऐसे पौधे घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलते है |

  • खुशबूदार पौधे घर के साथ-साथ आपके जीवन को भी महकाते हैं इसलिए अपने घर खुशबूदार पौधों को लगाना अच्छा होता है.


Share this story