ढोल नगाड़े और घुड़वार पुलिस के साथ् अपराधियों के घरों की हुई मुनादी

ढोल नगाड़े और घुड़वार पुलिस के साथ् अपराधियों के घरों की हुई मुनादी



नामचीन 38 अपराधियों में 11 के घरों पर हुई मुनादी
27 अपराधी कहां है नहीं बता सकी कोतवाली पुलिस

गोरखपुर।(अरविंद श्रीवास्तव) कोतवाली पुलिस ने एक नई योजना के तहत अपने क्षेत्र के नामचीन चिह्नित अपराधियों के घरों तक घुड़सवार जवानों व ढोल नगाड़े के साथ मुनादी करने पहुंचे। लाउड स्पीकर पर पुलिसकर्मियों ने अपराधियों के घरों तक पहुंच कर उन्हे चेतावनी भरे लहजे में कहा कि या तो वे अपराध छोड़ दें या फिर शहर छोड़ कर कहीं अन्यत्र चले जाएं जिससे उनके क्षेत्र की कानून व्यवस्था बनी रहे। जिस इलाके में पुलिस टीम पहुंची वहां एक नया माहौल बनता दिखा।
शासन के निर्देशानुसार अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य जनपद पुलिस ने नई पहल की शुरुआत की है। अब पुलिस घुड़सवार जवानों एवं ढोल बजाते हुए अपराधियों के घरों पर पहुंच कर मुनादी करा रही है ताकि अपराधियों के घर वाले, मोहल्लेवासी, नात रिश्तेदारों का एक समाजिक नैतिक दबाव उनके मन मष्तिष्क पर पड़े और वे समाजिक बुराइयों से तौबा कर लें। पुलिसकर्मियों का जत्था कोतवाली परिसर से निकल कर मदीना मस्जिद, नखास चौक, रेती चौक ,बक्शीपुर होते हुए वांछित अपराधियों के घरों पर पहुंचकर चेतावनी देते हुए वापस कोतवाली परिसर में लौट आया । इस पुलिसिया टीम का यह भी प्रयास था कि आम जन को इन नामित अपराधियों के कारगुजारियों से वाकिफ कराया जाय और ऐसे अपराधियों से बच कर रहें। आमजन से अपील की गयी कि किसी भी अपराधिक घटना का अंदेशा हो तो वह तत्काल 100 नंबर पर पुलिस को सूचित किया जाय। कोतवाल माधव प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में 38 अपराधी वांछित हैं, जिनमें तीन जेल में निरुद्ध हैं, एक की मौत हो चुकी है, दो अपराधी क्षेत्र ही नहीं जिला छोड़ कर मुंबई में रह रहे हैं, जबकि 5 अपराधियों का अभी तक कोई अता-पता नहीं हैं। इन अपराधियों के ऊपर लूट, चेन स्नैचिंग, गुंडा एक्ट ,गैंगेस्टर सहित अन्य आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं । उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार अपराधियों पर तथा उनके संरक्षण दाताओं पर भी कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस इन अपराधियों के घर की निगरानी भी कर रही है। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए तथा आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से मुनादी कराई गई है। ऐसे अवांछित तत्वों से सावधान रहने की भी लोगों से गुजारिश की गई। इस अभियान में कोतवाल माधव प्रसाद द्विवेदी के अलावा कांस्टेबिल विजय कुमार दीक्षित, मुन्ना चौरसिया, पुष्पेंद्र सिंह, के के पांडे सहित अन्य सिपाही मौजूद रहे। इतनी कवायद के बाद भी सबसे हैरानी वाली बात यह रही कि कोतवाली पुलिस ने अपने क्षेत्र में 38 नामचीन अपराधियों की जो सूची जारी की है उसमें उनके पास कुल 11 अपराधियों के बाबत जानकारी है जबकि शेष 27 अपराधी कहां है किस हाल में हैं कुछ पता नहीं है।


Share this story