खुलासा: आखिर हीरा ठाकुर को क्यों बार बार खिलाया जाता है ज़हर

खुलासा: आखिर हीरा ठाकुर को क्यों बार बार खिलाया जाता है ज़हर

डेस्क- फिल्म सूर्यवंशम ने अपने 18 साल पूरे कर लिए हैं. यह फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी. इस बात की जानकारी खुद अमिताभ ने ट्वीट कर दी हैं. शायद ही आप जानते होंगे की जब यह फिल्म आई थी तो बड़े परदे पर ज़्यादा नहीं चली थी और इससे फ्लॉप करार दिया गया था लेकिन इस फ्लॉप फिल्म को छोटे परदे पर बार बार दिखाया जाता है , यह टीवी पर इतनी बार दिखाई जा चुकी है कि अब लोगो को इसके डायलॉग भी याद हो गए है. इस फिल्म को लेकर अमिताभ ने एक फैन के ट्वीट का जवाब भी दिया था. इस ट्वीट में ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा दिखाई जाने वाली 5 फिल्मों का नाम है जिसमें 'सूर्यवंशम' का नाम सबसे ऊपर है. इसमें लिखा है कि यह फिल्म टीवी पर 4,588 बार दिखाई जा चुकी है.

बॉलीवुड की इस फिल्म ने कमाए 5000 करोड़, बाहुबली पीछे

आपको बता दे कि आईपीएल के दौरान इस फिल्म का कई बार मजाक बनाया गया था, सोशल मीडिया पर इस फिल्म से सम्बंधित कई तस्वीरें भी वायरल हुई. जैसे एक तस्वीर पर लिखा था कि , 'अब तो बंद करो ये आईपीएल, काफी दिन हो गए जहर वाली खीर खाए'.

ऐश्वर्या या माधुरी, कौन करेगा KBC को होस्ट !

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सूर्यवंशम को बार-बार टीवी पर क्यों दिखाया जाता है? टीवी पर बार-बार इसे इसीलिए दिखाया जाता है क्यूकि चैनल ने 'सूर्यवंशम' की रिलीज के वक्त इसके प्रसारण के राइट्स 100 साल के लिए खरीद लिए थे. बस इसी वजह से चैनल को अपना स्लॉट भरने के लिए खर्च नहीं करना पड़ता और आप मजबूरन बार-बार सूर्यवंशम देखते हैं

एक ऐसी "फोटो" जिसको खीचने के बाद "फोटोग्राफर" ने कर ली थी "आत्महत्या" अन्दर देखें वो फोटो

प्लेट में अनाज छोड़ने से पहले इस तस्वीर को Zoom करके ज़रूर देखें

"Whatsapp" के "इतिहास" में पहली बार आई एक ऐसी "फोटो" जिसने भी "शेयर" की वो हिल गया, अन्दर देखें वो तस्वीर

"फेसबुक" यूजर ना करें "क्लीक"

"Zoom" करके देखें ये सऊदी अरब की सर्वश्रेठ फोटो दिमाग चकरा जाएगा

खुले में शौच के लिए जाते वक़्त अमिताभ बच्चन हुए घायल


Share this story