यूपी में बड़े अफसरों पर गिरी गाज 15 जगहों पर रेड

यूपी में बड़े अफसरों पर गिरी गाज 15 जगहों पर रेड

नॉएडा - रिपोर्ट - संजीव उपाध्याय - यूपी में इनकम टैक्स ड‌िपार्टमेंट ने छापेमारी की बड़ी कार्रवाई की है। सुबह-सुबह कई बड़े अफसरों के घरों पर छापेमारी हुई। नोएडा समेत गाजियाबाद समेत 15 जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई। ये छापेमारी आईपीएस, आईएस और डीएम के घरों पर हुई है। आईटी टीम कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। आईटी व‌िभाग के सूत्रो के अनुसार डायरेक्टर हेल्थ हृदय शंकर त‌िवारी, आईएएस व‌िमल कुमार शर्मा, उनकी आरटीओ पत्नी ममता शर्मा और व‌िशेष सच‌िव कारागार सत्येंद्र स‌िंह के कई ठ‌िकानों पर छापेमारी की गई। हृदय शंकर ‌त‌िवारी के मेरठ, बागपत, ग्रेटर नोएडा, लखनऊ और द‌िल्ली में कुल आठ ‌ठ‌िकानों की तलाशी ली गई। व‌िमल शर्मा और ममता शर्मा के मेरठ, नोएडा, मैनपुरी शहरों में आठ ठ‌िकानों पर कार्रवाई हुई।

एक ऐसी "फोटो" जिसको खीचने के बाद "फोटोग्राफर" ने कर ली थी "आत्महत्या" अन्दर देखें वो फोटो

प्लेट में अनाज छोड़ने से पहले इस तस्वीर को Zoom करके ज़रूर देखें

"Whatsapp" के "इतिहास" में पहली बार आई एक ऐसी "फोटो" जिसने भी "शेयर" की वो हिल गया, अन्दर देखें वो तस्वीर

"फेसबुक" यूजर ना करें "क्लीक"

"Zoom" करके देखें ये सऊदी अरब की सर्वश्रेठ फोटो दिमाग चकरा जाएगा

खुले में शौच के लिए जाते वक़्त अमिताभ बच्चन हुए घायल

नोएडा के सैक्टर 50 मे जिस आवास पर इनकम टैक्स ड‌िपार्टमेंट ने छापेमारी की जा रही है यह कोठी पूर्व डीएम विमल शर्मा और उनकी पत्नी ममता शर्मा की है। विमल शर्मा जो अभी वर्तमान में नोएडा ऑथोरिटी के अतिरिक्त सीईओ हैं। उनकी पत्नी मेरठ में आरटीओ ममता शर्मा पर है। डा. विमल कुमार शर्मा गाजियाबाद और फिरोजाबाद के जिलाधिकारी रह चुके हैं। इसके अलावा वे शासन के कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती पा चुके हैं। आईटी व‌िभाग के सूत्रो के अनुसार आज सुबह करीब 8 बजकर पर गाजियाबाद, एटा, आगरा और मैनपुरी की आयकर विभाग की टीमों के लगभग 24 अधिकारियों ने संयुक्त रूप से आईएएस विमल कुमार शर्मा के घर पहुंचकर छापा मारा। जिस समय ये अधिकारी पहुंचे उस समय घर पर विमल कुमार शर्मा के भाई डा. वीके शर्मा तथा शरद शर्मा मौजूद थे।ये कार्रवाई दोपहर अभी जारी है। कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग की टीम के अधिकारियों ने न तो घर से किसी को बाहर जाने दिया और न ही किसी को बाहर से अंदर आने दिया। कार्रवाई को लेकर किसी भी अधिकारी ने कोई बयान नहीं दिया। इससे पूर्व नोएडा प्राधिकण के पूर्व ओएसडी (विशेष कार्याधिकारी) यशपाल त्यागी के सेक्टर-50 बी-100 और ग्रेटरनोएडा स्थित यशपाल के ठिकानों पर आयकार छापेमारी कर चुका है।


Share this story