थाने में तलाक.... तलाक...... तलाक......

थाने में तलाक.... तलाक...... तलाक......
रिपोर्ट - शारिक परवेज, पीलीभीत -- पुलिस ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रही है। जहाॅ एक ओर पूरे देश में तीन तलाक का मुददा घर्मजोरी पर है तो वहीं पीलीभीत की महिला थाना पुलिस थाने में ही चंद रूप्यों के लालच में तलाक करा रही है। इतना ही एसओ महिला थाना पीडिता को भगाकर कहती है कि वो अदालत में गवाही देगी कि उनके सामने तलाक हुआ। पीडिता ने इसके बाद सीओ से न्याय की गुहार लगाई जिसके बाद भी उसकी नहीं सुनी गयी और आखिकार आज वो एसपी से न्याय की गुहार लगा रही है। यहाॅ एसपी पीलीभीत की माडल पुलिसिंग भी फेल होती नज़र आयी है।
  • पीलीभीत के थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देशनगर शाहजी कालोनी की रहने वाली फिरोज बानो का प्रेम विवाह मोहल्ले के ही अशरफ के साथ 9 साल पहले हुआ था। फिरोज के अशरफ से तीन बच्चे भी है। अशरफ ने फिराज से अपनी पहली शादी छुपाकर दूसरा विवाह किया था। जिसके बाद अशरफ फिरोज को लेकर हरियाणा काम करने चला गया। दोनो हंसी-खुशी अपनी जिन्दगी गुजार रहे थे कि एक दिन अशरफ की पहली पत्नी आयी और उसको अपने साथ लेकर पीलीभीत आ गयी।
  • जिसके बाद दूसरी पत्नी फिरोज तंगी में जैसे-तैसे हरियाणा रही वहाॅ आस पडोसियों की मदद से उसे खाना रहना मिला और उन्ही की मदद से वो पीलीभीत वापस आयी। यहाॅ जब उसने पति से मिलकर बात की तो पति बदल चुका था। उसे रखने को तैयार नहीं था और फिरोज को मारपीटकर निकाल दिया, जिसके बाद से मोहल्ले वाले ही खाना-पीना भरण पोषण करा रहे है।
  • पीडिता ने यहाॅ बीती 17 मई को महिला थाना पुलिस को इसकी शिकायत की लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी हालाकिं एसपी का पर्चाी सिस्टम चलते उसे पर्ची मिली। इसके बाद उसने पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर से 20 मई को शिकायत की उन्होने ने भी महिला थाने को ही लिख दिया और नतीजन धनबल से पीडिता फिरोज के पति अशरफ ने एसओ महिला थाना अनुपम कुमार को खरीद लिया।
  • पीडिता का आरोप है कि बीती 23 मई को एसओ महिला थाना अनुपम कुमार ने उसे थाने बुलाया। थाने में उसका पति और सुसरालजन भी थे एसओ महिला ने उसके साथ डांटफटकार की और पति से तीन बार तलाक कहलवाकर उसे भगा दिया। अब महिला न्याय की गुहार एसपी पीलीभीत से लगा रही है।
  • एसपी पीलीभीत ने तो सारे आरोप इस बेचारी महिला पर ही जढ दिये, उनका कहना है कि मैने जानकारी की है महिला का आरोप गलत है, इसके पति की दो पत्नीयाॅ है और दोनो पत्नियों के बीच एक प्लाट के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है।
  • एसपी पीलीभीत तीन तलाक की बात को स्वीकार कर रहे है लेकिन थाने में नहीं हरियाणा में होने की बात कह रहे है। महिला गलत है और वो मीडिया पब्लिसिटी के लिये और दवाब बनाने के लिये ऐसा कर रही है थाने में कोई तलाक नहीं हुआ।

एक ऐसी "फोटो" जिसको खीचने के बाद "फोटोग्राफर" ने कर ली थी "आत्महत्या" अन्दर देखें वो फोटो

प्लेट में अनाज छोड़ने से पहले इस तस्वीर को Zoom करके ज़रूर देखें

"Whatsapp" के "इतिहास" में पहली बार आई एक ऐसी "फोटो" जिसने भी "शेयर" की वो हिल गया, अन्दर देखें वो तस्वीर

"फेसबुक" यूजर ना करें "क्लीक"

"Zoom" करके देखें ये सऊदी अरब की सर्वश्रेठ फोटो दिमाग चकरा जाएगा

खुले में शौच के लिए जाते वक़्त अमिताभ बच्चन हुए घायल


Share this story