गब्बर सिंह का 14440 चावल के दानों से बना ये तिरंगा देखिये

गब्बर सिंह का 14440 चावल के दानों से बना ये तिरंगा देखिये

लालगंज (रायबरेली)। तेजू से उभरते क्षेत्र के चांदा ग्राम निवासी गब्बर सिंह का नाम लिम्का बुक रिकार्ड में दर्ज हुआ । इस बात की जानकारी देते हुए चित्रकार गब्बर सिंह ने बताया कि बीते 15 अगस्त 2016 को 60 घंटे की अथक परिश्रम के बाद एक तिरंगा झंडा का निर्माण किया था । जिसमें उन्होने 14440 चावल के दानों का प्रयोग किया था । जिसको क्षेत्रिय सहित दिल्ली के कई समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था । आपको बता दें कि इस रिकार्ड के पहले गब्बर सिंह का यह किर्तिमान उत्तर प्रदेश बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो चुका है । यह उनका दूसरा रिकार्ड है ।
रिकार्ड दर्ज होने के बाद बुक रिकार्ड की एडिटर विजया घोस ने चित्रकार गब्बर सिंह को डाक के जरिए सार्टिफिकेट भेजा है । लिम्का में रिकार्ड दर्ज होने पर गब्बर के दोस्तों ,परिजनों व गांव में खुशी का माहौल है।
गब्बर सिंह कहते हैं कि उन्हे शौख था कि लिम्का में उनका कोई किर्तिमान दर्ज हो । कला कि तरफ उनका ज्यादा रूझान होने के कारण उन्हे एक दिन चावलों से कलाकृति बनाने का आईडिया आया उन्होने बनाया और आज दर्ज हो गया । चित्रकार ने बताया कि उनके इस रिकार्ड दर्ज कराने मे सबसे बडा सहयोग उत्तराखंड के मैथ जीनियस हरिमोहन सिंह ऐठानी का रहा । चित्रकार को मिली इस उपलब्धि पर सबको खबर लगते ही सोशल मीडिया फेसबुक , वाट्स एप, कॉल आदि से बधाईयां दी। इसके साथ ही देश की कई बडी हस्तियों ने उनको सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है ।
जिसमे देश के प्रख्यात कवि पद्मश्री डॉ सुनील जोगी, मुम्बई के गीतकार चंदन राय, कवि पंकज प्रसून, , दिलीप दुबे, सर्वेश आस्थाना, विश्व प्रख्यात साईकिल गुरू आदित्य कुमार, उत्तराखंड के मैथ जीनियस हरिमोहन सिंह एेठानी, राकेश वैद (बरेली) आदि सहित कई फेमस हस्तियों ने बधाई दी ।

--- क्षेत्रिय लोंगों ने भी दी बधाई ---

क्षेत्र के बैसवारा विकास समिति के प्रवक्ता आशीष प्रताप सिंह, एस.एन. सिंह, राघवेंद्र सूर्यवंशी, भाजपा नेता दीप प्रकास शुक्ल ,सुरेश सिंह, निखिल पाण्डेय 'गोलू', दीपचन्द्र गुप्ता, मानवाधिकार आयोग के लालगंज अध्यक्ष राजू तिवारी ,मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ त्रिवेदी , आदि सहित बडी संख्या में क्षेत्रिय लोगो ने भी बधाई दी ।

------------------------------------------------------------------------

एक ऐसी "फोटो" जिसको खीचने के बाद "फोटोग्राफर" ने कर ली थी "आत्महत्या" अन्दर देखें वो फोटो

प्लेट में अनाज छोड़ने से पहले इस तस्वीर को Zoom करके ज़रूर देखें

"Whatsapp" के "इतिहास" में पहली बार आई एक ऐसी "फोटो" जिसने भी "शेयर" की वो हिल गया, अन्दर देखें वो तस्वीर

"फेसबुक" यूजर ना करें "क्लीक"

"Zoom" करके देखें ये सऊदी अरब की सर्वश्रेठ फोटो दिमाग चकरा जाएगा

खुले में शौच के लिए जाते वक़्त अमिताभ बच्चन हुए घायल


Share this story