आत्मरक्षा के लिए हाथों में तलवार लिए तैयार है यूपी की दुर्गा

आत्मरक्षा के लिए हाथों में तलवार लिए तैयार है यूपी की दुर्गा
रिपोर्ट - मनोहर पटेल - मथुरा - विश्व हिंदू परिषद की महिला शाखा दुर्गावाहिनी द्वारा ब्रज प्रांत की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से वृंदावन में सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में 15 जिलों की करीब डेढ़ सौ महिलाओं ने भाग लिया है।
  • हिंदू धर्म से जुड़े लोगों पर अपनी पकड़ बनाए रखने और उन्हें धर्म के साथ लगातार बने रखने के लिए विश्व हिंदू परिषद समय-समय पर कुछ ना कुछ आयोजन करता रहता है ।
  • इसी के चलते वृंदावन में इन दिनों दुर्गा वाहिनी द्वारा सात दिवसीय एक शिविर का आयोजन किया गया है ।शौर्य प्रशिक्षण नामक इस शिविर में केवल महिलाओं को आत्मरक्षा की दृष्टि से जूडो, कराटे, दंड , तलवार आदि का प्रशिक्षण योग्य प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है ।
  • इसी के साथ हिंदू संस्कृति और संस्कारों से जुड़ी जानकारियां भी बौद्धिक सत्र के माध्यम से दी जा रही है। दुर्गा वाहिनी की राष्ट्रीय संयोजिका माला रावल ने इस शिविर के उद्देश्य की जानकारी दी और बताया की आत्मरक्षा धर्मांतरण जैसे कुचक्रों से भी हिंदू युवतियों को बचाने की नसीहत इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से दी जा रही है ।
  • साथ ही घर परिवार से जुड़ी अहम जिम्मेदारियों को भी शिक्षा दी जा रही है।
  • वृंदावन के रमणरेती इलाके में चित्रकूट आश्रम में चल रहे इस शौर्य प्रशिक्षण शिविर में ब्रज प्रांत के 15 जिलों से आई महिलाओं ने भाग लिया है ।
  • शिविर में सम्मिलित युवतियों ने बताया कि वो इस शिविर के माध्यम से किसी भी आपात स्थिति से निपटना सीख रही है और प्रशिक्षण के बाद वह स्वयं को आत्मनिर्भर बना सकेंगी।

आप जो कहेगें वो करेगी ये लड़की - देखें विडियो

ये है एक ऐसा "इंसान" जो आता है सभी के "सपने" में आखिर क्यों कौन है ये इंसान

एक ऐसी "फोटो" जिसको खीचने के बाद "फोटोग्राफर" ने कर ली थी "आत्महत्या" अन्दर देखें वो फोटो

प्लेट में अनाज छोड़ने से पहले इस तस्वीर को Zoom करके ज़रूर देखें

"Whatsapp" के "इतिहास" में पहली बार आई एक ऐसी "फोटो" जिसने भी "शेयर" की वो हिल गया, अन्दर देखें वो तस्वीर

"फेसबुक" यूजर ना करें "क्लीक"

"Zoom" करके देखें ये सऊदी अरब की सर्वश्रेठ फोटो दिमाग चकरा जाएगा

खुले में शौच के लिए जाते वक़्त अमिताभ बच्चन हुए घायल


Share this story