जानिए वास्तु अनुसार गिफ्ट (भेंट/तोहफा) में क्या ना दें, क्या रखें सावधानी ---

जानिए वास्तु अनुसार गिफ्ट (भेंट/तोहफा) में क्या ना दें, क्या रखें सावधानी ---
प्रिय पाठकों/मित्रों, हमारे यहां पर किसी भी शुभ अवसर पर गिफ्ट या तोहफा देने का रिवाज होता है। लेकिन तोहफा देने में भी हमें कई बातों का ध्यान रखना जरुरी होता है। वास्तुशास्त्री पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया की किसी भी व्यक्ति को गिफ्ट देने का मतलब उसके प्रति अपना प्यार दर्शाना होता है। गिफ्ट के ज़रिये हम अपनी शुभकामनाओं को देते है।आप हम किसी शुभ अवसर पर आपस में एक दूसरे को तोहफे देते हैं। चाहे वह किसी की शादी हो या फिर बर्थडे ।
जहां प्यार है वहां तोहफों का आदान-प्रदान होता रहता है। भेंट देने के लिए किसी मौके का इंतजार नहीं करना पड़ता। शास्त्रों में कहा गया है भगवान, मित्र, गुरू और पुत्री के घर कभी भी खाली हाथ नहीं जाना चाहिए। उनके लिए कोई न कोई उपहार अवश्य लेकर जाना चाहिए। क्षमता न हो तो हाथ में तुलसी पत्र ही लेकर जाया जा सकता है। कुछ ईर्ष्यालु लोग ऐसे होते हैं, जो कुछ ऐसा सामान उपहार में दे देते हैं, जिससे घर में दुर्भाग्य का प्रवेश हो जाता है।
वास्तुशास्त्री पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया की तोहफा देना एक सम्मान का प्रतीक होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कौने सी चीजें भूलकर भी किसी को तोहफे में नहीं देनी चाहिए। इससे आपके और आपके संबंधों में गहरा तनाव आ सकता है। यही नहीं आपको आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
जानिए वास्तुशास्त्री पंडित दयानन्द शास्त्री से की वास्तुशास्त्र में किन चीजों को गिफ्ट में देना अच्छा नहीं होता है:---
---वास्तुशास्त्री पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया की कभी भी किसी को ऐसी चीजे गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए जो तेज धार वाली हो जैसे पेननाइफ, चाकू, कैंची, तलवार आदि किसी को भी गिफ्ट करने से गिफ्ट देने वाले और लेने वाले के लिए बेडलक बढ़ता है।तोहफे में नुकीली चीजें जैसे तलवार, कैंची, चाकू, या लोहे से बनी कोई नुकली चीज आदि को ना दें। एैसा करने से आपकी किस्मत रूठ सकती है।
----गिफ्ट में रुमाल देना भी अच्छा नहीं माना जाता है। आप किसी शुभअवसर पर किसी को कभी भी रूमाल या रूमाल से संबंधित किसी भी चीज को तोहफे मे ना दें। वास्तु के अनुसार एैसा करने से आपके अंदर नकारात्मक उर्जा आती है। और आपके आपसी संबंध खराब हो सकते हैं।वास्तुशास्त्र में बताया गया है की अगर किसी व्यक्ति को रुमाल गिफ्ट में दिया जाये तो लोगों के बीच में नेगेटीविटी फैलती है और रिश्तों पर बुरा असर पड़ता है।रूमाल गिफ्ट करने से रिश्तों पर बुरा असर पड़ता है।
----प्रचंड जीवों की फोटो अथवा मूरत जैसे शेर, बाघ, चीता आदि को किसी भी तरह की भेंट न दें।।
-----आप इसके अलावा किसी को कभी भी अपना पेन भी गिफ्ट ना करें। इससे आपको कई तरह के नुकसान हो सकते हैं।
----वास्तुशास्त्री पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया की वास्तुशास्त्र के अनुसार कभी किसी व्यक्ति को किसी भी भगवान् की मूर्ति या तस्वीर गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए। भगवान् की पूजा की जाती है. इसलिए इन्हें खुद ही खरीदना चाहिए।
----काले रंग के कपड़े को किसी भी तरह की भेंट न दें।।मित्रों को कभी भी काले रंग की वस्तुें भेंट न करें अौर न ही उनसे लें। काला रंग राहु को प्रभावित करता है, जिसे दोस्ती के लिए शुभ नहीं माना जाता।
----जूते को किसी भी तरह की भेंट न दें।
---- घड़ी को किसी भी तरह की भेंट न दें।
----भूलकर भी किसी व्यक्ति को पानी बहने वाले शो पीस भेट/गिफ्ट में नहीं देना चाहिए। वास्तुशास्त्र में बताया गया है की ऐसा करने से पैसों की कमी या आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
----शनिवार वाले दिन मित्रों से लेन-देन न करें। इस दिन उनसे बहस भी नहीं करनी चाहिए।
----आप जिस क्षेत्र में काम करते हों उससे संबंधित चीजें भी आप किसी को तोहफे में ना दें। इससे आपको आपके व्यापार और कारोबार में नुकसान उठाना पड़ सकता है।
----डूबते हुए जहाज की फोटो अथवा मूरत को किसी भी तरह की भेंट न दें।।
----सूर्यास्त के वक्त बाहरी व्‍यक्‍त‌ि को किसी भी तरह की भेंट न दें। ऐसा करने से धन की हानि होती है।
-----कहा जाता है कि जूठा खाने से प्यार अौर मित्रता में बढ़ौतरी होती है परंतु वास्तु के अनुसार ये झगड़े का कारण बनता है। दोस्ती को मजबूत बनाने के लिए एक-दूसरे का जूठा भोजन न खाएं।
वास्तुशास्त्री पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया की तोहफा/गिफ्ट/भेंट देना अच्छी बात है लेकिन कुछ बातों पर ध्यान जरूर देना चाहिए जिससे आपको भी किसी तरह का कोई नुकसान ना हो। वास्तु शास्त्र में हर बात को प्रमाणिकता के साथ कहा जाता है। जिससे आपको फायदा मिल सकता है।

Share this story