18 साल का दूल्हा और छह साल की दुल्हन ब्याहते हैं यहां

18 साल का दूल्हा और छह साल की दुल्हन ब्याहते हैं यहां


सीतापुर- सुमित बाजपेयी- इक्कीसवीं सदी के इस जमाने मे जहां लोग चांद पर घर बनाकर रहने की सोच रहे है वहीं आज भी कुछ ऐसे लोग है जो बाल विवाह जैसी प्रथा को बढ़ावा दे रहे है। जहाँ सरकार इस प्रथा को रोकने के लिए कड़े कानून बना रही है वहीं लोग निडर होकर इस प्रथा को चलन में जारी रखे है। ऐसा ही एक मामला कमलापुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर सरैंया गांव में देखने को मिला। जहां एक 6 साल की मासूम बच्ची का विवाह 18 साल से युवक से जबरन कराया जा रहा था।

एनजीओ और पुलिस ने की पहल

कमलापुर थाना क्षेत्र के सरैया अकबरपुर निवासी पंचम की 6 साल की मासूम बेटी सूरजमुखी का बालविवाह छोटू पुत्र मंगल निवासी भोला थाना बिंसवा से जबरन करवाया जा रहा था। बाल विवाह की जानकारी पाकर समृद्धि फाउंडेशन नामक एक एनजीओ ने पुलिस की मदद मांगी। एनजीओ की चेयर पर्सन अपर्णा मिश्र पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। वहां पर शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी थी। जैसे ही पुलिस शादी समारोह में पहुंची तो लोगो की भीड़ जमा हो गयी।लोगों में अफरा तफरी मच गई। दोनों परिवार शादी रोकने को लेकर तैयार होने का नाम नही ले रहे थे। एनजीओ की चेयर पर्सन अपर्णा व थाना प्रभारी सूर्यप्रकाश शुक्ल ने दोनों परिवारों को काफी समझा बुझा कर बाल विवाह को रुकवाया।


Share this story