फेसबुक पर एक पोस्ट और उसके बाद ही मिली मौत की खबर

फेसबुक पर एक पोस्ट और उसके बाद ही मिली मौत की खबर


सीतापुर-(सुमित बाजपेयी)"आज मेरी आखिरी रात है दोस्तों मेरी आत्मा की शान्ति के लिये दुआ करना। और इस पोस्ट के बाद ही उसने मौत को गले लगा लिया ।
आपने कई प्रेम कहानियों के बारे में पढ़ा और सुना होगा कि प्रेमी और प्रेमिका शादी करने में सफल नहीं हो सके तो दोनों ने एक साथ मौत को गले लगा लिया। लेकिन यह प्रेम कहानी बिल्कुल अलग है यहां प्रेमिका की बेवफाई ने प्रेमी को मौत को गले लगाने के लिए मजबूर कर दिया। जिससे 13 वर्ष पुरानी प्रेम कहानी का दुःखद अंत हो गया। यह प्रेमी कहानी रेउसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दो स्वास्थ्य कर्मियों के बेटी और बेटा के बीच की है। 13 वर्षों तक परवान चढ़ी इस प्रेम कहानी का शनिवार को प्रेमी के खुदकुशी कर लेने के बाद दुःखद अंत हो गया। जानकारी के अनुसार रेउसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वीपर के पद पर तैनात चुन्ना बाल्मीकि का पुत्र राजेन्द्र बाल्मीकि लखनऊ में रहकर ठेकेदारी करता है। उसने शनिवार की रात में फाँसी लगाकर जान दे दी। उसने आत्महत्या करने से पहले रात 11 बजकर 8 मिनट पर फेसबुक पर लिखा कि "

आज मेरी आखिरी रात है दोस्तों मेरी आत्मा की शान्ति के लिये दुआ करना अगर हो सके तो वरना कोई बात नही बट एक बात जरूर मानना कि कभी किसी लड़की से सच्चा प्यार मत करना लड़कियां...बेवफा होती हैं"। इस पोस्ट को देख कर उसके छोटे भाई जितेंद्र ने अपने घर मे बताया घर वालों ने राजेन्द्र से बात करने के लिये फोन किया जब फोन नही उठा तो पड़ोसियों को फोन कर उसके कमरे में भेजा तो वहां राजेन्द्र का शव पंखे से लटक रहा था। अपनी मौत की सूचना फेसबुक पर उसने अपने मित्रों को भी दी थी। मित्रों ने इस काम के लिये मना भी किया। उसने अपनी एक महिला मित्र को रिप्लाई करके यह भी बताया कि वो 2004 से एक लड़की से प्यार करता है । 13 सालों से चल रहे इस प्यार में जब उसने लड़की से शादी की बात कही तो उसने मना कर दिया और कहा कि तुम मर जाओ मुझे क्या करना। राजेन्द्र के पिता चुन्ना ने लखनऊ के मड़ियाव थाने में दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा मे तैनात एक स्वस्थ्यकर्मी के पति निवासी सीतापुर व इनकी लड़की ने हमारे लड़के राजेंद्र को मार डाला है। मड़ियाव थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालो के सुपुर्द कर दिया है।


Share this story