फ्लर्टिंग कीजिये मगर छिछोरापन नहीं...

फ्लर्टिंग कीजिये मगर छिछोरापन नहीं...

डेस्क- अगर आपका दिल किसी लड़की पर आ गया है तो उसे पटाने के लिए उससे फ्लिर्टिंग करना तो बनता है लेकिन कुछ लड़के फ्लर्टिंग के बदले छिछोरापन करने लग जाते है शायद उन्हें पता भी नहीं होता की वो जो कर रहे है वो फ्लिर्टिंग नहीं छिछोरापन है. एक बात हमेशा ध्‍यान में रखिये कि लड़कियों को वही लड़के पसंद आते हैं, जो अपनी बातों से उनका दिल छू लें। अगर आप भी सिंगल हैं और ऑफिस या कॉलेज की कोई लड़की पसंद आ रही है तो आइए, हम आप को बताते हैं फ्लर्टिंग के कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें आजमा कर आप किसी भी लड़की को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं:

  • हर कोई जानता है कि जब आंखों से आंखें मिलती हैं तो वहीं से फ्लर्टिंग की शुरुआत हो जाती है लेकिन उन्‍हें लगातार ना घूरें नहीं तो यह भद्दा दिखेगा.

  • लड़कियों को पिकअप लाइन बोलने वाले लड़के पसंद नहीं आते, इसलिये आप सीधे जा कर उनके पास अपनी बातें शुरु कर सकते हैं.

  • फनी होना अच्‍छी बात है लेकिन उन पर कोई पर्सनल कमेंट ना करें ना ही उनका जोक बना कर हंसे। इससे वह इंसल्‍ट महसूस करेगी और आपसे दूर भागेगी.

  • लड़की के साथ फ्लर्ट करने वाला कोई भी लड़का, उसे तुरंत फेसबुक, ट्विटर या इंस्‍टाग्राम पर रिक्‍वेस्‍ट नहीं भेजता और ना ही उसकी हर पिक्‍चर को लाइक करता है. इससे साफ पता चलता है कि आप कितने बड़े वाले डेस्‍पो हैं.

  • उससे बात करते करते इतना भी क्‍लोज़ ना हो जाएं कि उसे अनसेफ महसूस महसूस होने लगे और वह आपसे डरने लगे.

  • उसका नंबर उसकी किसी क्‍लोज़ फ्रेंड से मांग कर उसे आधी रात में मैसेज भेज कर डराने की कोशिश ना करें. जाइये और उसका नंबर खुद उससे मांगिये.

  • अपने दिल का हाल बताने के लिये उसकी बेस्‍ट फ्रेंड का सपोर्ट ना लें. इससे आप एक डरपोक कहलाएंगे और कुछ नहीं.

  • अगर उसे आपका हाथ अपनी कमर पर रखवाना अच्‍छा लग रहा है तो, इसका यह मतलब नहीं है कि आप बार-बार उसे छुएं.

  • अगर आप की बात आगे नहीं बढ़ रही है और लड़की आपमें कोई रूचि नहीं दिखा रही है तो, बेकार में कोशिश ना करें.

  • बेकार का शो ऑफ करने से बचें. सीधा समझें कि उसे आपकी BMW में कोई दिलचस्‍पी नहीं है. इसीलिए आप जो हैं, वही रहें.


Share this story