शीला-मुन्नी गाने के खिलाफ हुई याचिका ख़ारिज...

शीला-मुन्नी गाने के खिलाफ हुई याचिका ख़ारिज...

डेस्क- आपको पता ही होगा की साल 2010 में तीसमार खान और दबंग फिल्म के दो गानों के खिलाफ डॉ नूतन ठाकुर द्वारा दायर जनहित याचिका दर्ज की गयी थी वो याचिका आज इलाहाबाद के उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच ने निष्फल हो जाने के आधार पर ख़ारिज कर दी गयी है.

सचिन तेंदुलकर की शानदार ओपनिंग शुरू, दर्शकों में जबरदस्त उत्साह

याचिका में कहा गया है कि दबंग का गाना मुन्नी बदनाम हुई तथा तीसमार खान का गाना शीला की जवानी मर्यादा और नैतिकता के खिलाफ है जिनसे अपराध होने की संभावनाए है और यह सिनेमेटोग्राफी एक्ट के धारा 5(बी)(1) के तहत उल्लंघन है. आपको बता दे की इन दोनों गानों के प्रदर्शन के खिलाफ रोक लगाए जाने का अनुरोध किया था.

कभी देखा है बॉलीवुड का ये ट्रांसपेरेंट और सेक्सी लुक...

आज हुई सुनवाई के दौरान नूतन ने बताया कि समय के साथ यह याचिका अब उद्देश्यहीन और निष्फल हो गयी है जिसके आधार पर कोर्ट ने याचिका को ख़ारिज कर दिया है.

14 साल की लड़की से दरिंदगी, 20 घंटे में 110 लोगों ने किया


Share this story