जानिये बॉलीवुड में कौन कितना पढ़ा लिखा है कितनी बार हुआ फेल

जानिये बॉलीवुड में कौन कितना पढ़ा लिखा है कितनी बार हुआ फेल

डेस्क- लोग कहते है की अगर बड़ा आदमी बनना है तो उसके लिए पढाई करना बेहद जरूरी है लेकिन इन हस्तियो को देखे अगर तो ये बात गलत लगती है. जी हाँ, फ़िल्मी दुनिया के ये ऐसे सितारें हैं जिन्होनें पढ़ाई से हताश होकर अपना एक अलग अपनी पहचान, शोहरत और मुकाम बनाया है. आइये बताते है आपको की कौन सा स्टार कितनी बार फेल हुआ:

यहाँ लेटी हुई देवी माँ की मूर्ति दिखा रही है Whatsapp पर चमत्कार

  • काजोल: अभिनेत्री काजोल 17 साल की उम्र में अपनी स्कूली शिक्षा को छोड़कर फ़िल्मों में करियर बनाने चली आईं थी. उन्हें मां तनुजा और मौसी नूतन का पूरा सपोर्ट था. ऐसे में उन्होनें एक्टिंग की शिक्षा ली और अपना मक़ाम बनाया.

आप जो कहेगें वो करेगी ये लड़की - देखें विडियो

  • अक्षय कुमार: अक्षय कुमार आज नेशनल अवॉर्ड विजेता हैं, लेकिन कागजों पर वो स्नातक भी नहीं हैं. हालांकि उनके पास मार्शल आर्ट्स की एक डिग्री है और साथ ही वो ट्रेन्ड शेफ़ भी हैं. लेकिन, सिर्फ बोर्ड के नंबर्स को लेकर इस खिलाड़ी ने कभी चिंता नहीं की.

ये है एक ऐसा "इंसान" जो आता है सभी के "सपने" में आखिर क्यों कौन है ये इंसान

  • कटरीना कैफ़: अभिनेत्री कटरीना कैफ़ को पारंपरिक शिक्षा के लिए लंबा समय नहीं मिला. दरअसल, उनका परिवार एक जगह रुका ही नहीं और यूरोपियन देशों में इधर-उधर रहने के बाद वो मुंबई आ गए. यहां 14 साल की उम्र से ही उन्होनें मॉडलिंग करनी शुरु कर दी. आज भी कटरीना के पास कोई डिग्री नहीं है.

एक ऐसी "फोटो" जिसको खीचने के बाद "फोटोग्राफर" ने कर ली थी "आत्महत्या" अन्दर देखें वो फोटो

  • दीपिका पादुकोण: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी स्कूलिंग तो पूरी की है, लेकिन अपनी ग्रेजुएशन से उन्होनें बीच में ही छुट्टी ले ली थी. दरअसल, दीपिका ने सोशियोलॉजी में बीए करने की कोशिश की थी, लेकिन फिर मॉडलिंग और एक्टिंग के लिए उन्होनें इसे छोड़ दिया

प्लेट में अनाज छोड़ने से पहले इस तस्वीर को Zoom करके ज़रूर देखें

  • सलमान ख़ान: सलमान ख़ान ने स्कूलिंग बीच में ही छोड़ दी थी और इसका कारण जहां कुछ लोग उनका मूड बोलते हैं तो वहीं कुछ लोग उनका सिनेमा के लिए लगाव. 12वीं के एग्ज़ाम्स के बाद सलमान ने नेशनल कॉलेज में दाखिला तो लिया, लेकिन इसे पूरा करना ज़रुरी नहीं समझा. बॉक्स ऑफ़िस के किंग को सफल होने के लिए ग्रेजुएशन पूरी करने की सलाह अब कोई देगा भी नहीं.

"Zoom" करके देखें ये सऊदी अरब की सर्वश्रेठ फोटो दिमाग चकरा जाएगा

  • करिश्मा कपूर: अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने छठी क्लास के बाद फ़िल्मों में काम करने के लिए पढ़ाई से ब्रेक ले लिया था. कपूर खानदान की इस पहली अभिनेत्री को फ़िल्मों में लॉन्च करने के लिए उनकी मां बबीता ने कपूर फ़ैमिली से अपने संबंध भी तोड़ लिए थे. हालांकि, करिश्मा ने अपनी पढ़ाई होम स्टे में पूरी की और किसी ख़ास डिग्री की उन्हें ज़रुरत महसूस नहीं हुई.

---------------------------------------------------------------------

https://m.aapkikhabar.com Provide All Kind Of News. we cover International Politics, Crime, Sports, Health, Lifestyile etc.

Like Our Facebook Page - https://www.facebook.com/akknews/

Follow us on Tweeter- https://twitter.com/aapkikhabarnews

---------------------------------------------------------------------


Share this story