यहां पुलिस कराती है घायलों का ईलाज पेश कर दिया विभाग के लिए मिसाल

यहां पुलिस कराती है घायलों का ईलाज पेश कर दिया विभाग के लिए मिसाल

गोंडा-खाकी को कई बार अपने ही लोगों के कृत्यों से शर्मसार होना पड़ता है वहीं इसी विभाग में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो न केवल विभाग की छवि को आम लोगों के बीच निखारते हैं बल्कि मानवता के भी उच्च आदर्शों को स्थापित करते हैं ।

किसी घटना के बाद पुलिस की भूमिका जहां केवल कानूनी होती है वहीं गोंडा की पुलिस ने एक ऐसा काम किया है जिसे देख कर लगता है कि मानवता अभी भी जिंदा है ।
गोंडा नगर कोतवाली में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड की जांच जहां पुलिस कर रही थी वहीं उसी घटना में गंभीर रूप से घायल अरमान को नगर पुलिस ने न केवल तत्परता के साथ इलाज के लिए पहुचाया वहीं उसकी खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए नगर कोतवाल बृजेश सिंह के नेतृत्व में 30 हजार रुपये नगर कोतवाली से एकत्र करके उसकी आर्थिक मदद भी की । जिससे कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिजन अरमान का सही से इलाज करा सके ।
पुलिस के इस दृष्टिकोण की काफी सराहना हो रही है । कहा जा रहा है कि अगर इसी तरह से पुलिस काम करने लगे तो आम जनमानस में उनकी इज्जत जहां बढ़ेगी वही पुलिस का इकबाल भी कायम होगा ।


Share this story