सबसे अलग फीचर्स के साथ ये 8जीबी रैम वाला फोन

सबसे अलग फीचर्स के साथ ये 8जीबी रैम वाला फोन

डेस्क - ZTE के नूबिया ने बीजिंग में अपना नया लेटेस्ट प्रमियम स्मार्टफोन नूबिया Z17 लॉन्च किया है l ZTE के नूबिया ने इसे दो अलग वेरिएंट में पेश किया है l पहला 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज में और दूसरा 8GB के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ग्राहकों के लिए पेश किया गया है l

इसके अलावा इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसमें क्विक चार्ज 4+ टेक्नोलॉजी है, जिसे क्वालकॉम ने अभी हाल ही में लॉन्च किया है. बताया जा रहा कि ये पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो क्विक चार्ज 4+ टेक्नोलॉजी के साथ महज 25 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगा l

5.5-इंच का फुल HD डिसप्ले कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ दिया गया है l बेहतर ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 540 GPU दिया गया है l अगर कैमरे की बात की जाये तो इसमें LED फ्लैश सपोर्ट के साथ डुअल कैमरा सेटअप है जो 23 मेगापिक्सल हैं और फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है.

IR ब्लास्टर के साथ ये वॉटर रेज़िस्टेंट स्मार्टफोन डॉलबी एटमॉस(Dolby Atmos) स्पोर्ट करता है, ये स्मार्टफोन 5 वेरिएंट कलर में लॉन्च किया है जिसमें ऑब्सीडियन ब्लैक, सोलर गोल्ड, औरोरा ब्लैक, ब्लैक गोल्ड, और फ्लेम रेड कलर में मौजूद है.

गौरतलब है की स्नैपड्रैगन 835Soc के साथ नूबिया Z17 दूसरा ऐसा चीनी स्मार्टफोन है l इससें पहले शियोमी Mi6 ने इसका यूज़ किया था l कंपनी ने 6GB +64GB की कीमत लगभग 26,400 रु रखी है और 8GB रैम के साथ लगभग 32,000 रु रखी है.


Share this story