सफाई का मना रहे थे जश्न इसी बीच भाजपा नेताओं पर गिर गया पंडाल

इंदौर में पंडाल गिरा, नायडू, सुमित्रा, शिवराज सुरक्षित, कई घायल


इंदौर। देश के सबसे साफ शहर में शुमार इंदौर में भाजपा के बड़े नेता चोटहिल हो गए । भाजपा के नेता इस बात की खुशी मना रहे थे कि मध्य प्रदेश के सबसे ज्यादा जिले स्वच्छता में अव्वल पाए गए हैं ।
स्वच्छता सर्वेक्षण में चयनित 100 शहरों में से 22 शहर मध्य प्रदेश के होने पर भाजपा द्वारा आयोजित सोमवार को आयोजित कार्यक्रम 'प्रणाम इंदौर' में बारिश के बीच चली तेज हवा के कारण पंडाल गिर गया।
मंच पर उपस्थित केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाल-बाल बच गए, मगर कई अन्य लोगों को चोटें आई हैं।


कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम द्वारा किया गया था ।

नगर निगम द्वारा दशहरा मैदान में आयोजित 'प्रणाम इंदौर' कार्यक्रम चल रहा था, तभी तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई।
बारिश के कारण साउंड सिस्टम और पंडाल का कुछ हिस्सा ढह गया।
डोम के नीचे कई लोग दब गए और हर तरफ अफरा-तफरी मच गई।
कई लोगों को चोटें आने की खबर है। लेकिन मंच पर मौजूद वेंकैया नायडू, सुमित्रा महाजन व शिवराज सिंह चौहान सुरक्षित बताए गए हैं।


मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा, "घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है। इनके इलाज में किसी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी।"

मौके पर मौजूद पुलिस बल व अन्य संगठनों से जुड़े लोग राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भेजा जा रहा है ।


Share this story