अगर पुलिस, एम्बुलेंस और पडोसी समय पर आते तो बच सकती थी पापा, मम्मी और भाई की जान

अगर पुलिस, एम्बुलेंस और पडोसी समय पर आते तो बच सकती थी पापा, मम्मी और भाई की जान
तिहरे हत्या कांड पर मृतिका की बेटी ने खड़े किये सवाल
बीजेपी सांसद राजेश वर्मा ने पुलिस पर ही खड़े किए सवाल
सीएम से मुलकात कर शीध्र खुलाशे की करेंगे मांग
सीतापुर (सुमित बाजपेयी ) सीतापुर में कल देर रात दाल व्यवसायी दंपती समेत बेटे की हत्या में एक नया खुलासा उनकी बेटियों ने किया है कि अगर पुलिस और प्रशासन सही समय पर मौके पर पहुंच जाता तो उनके माँ बाप और भाई की मौत नहीं होती और वे इस दुनिया में जीवित होते। बेटियों की मांग है कि घटना की जाँच गंभीरता से जाँच होनी चाहिए और हत्यारे को शीध्र पकड़ने की मांग की ही.....
वहीं दूसरी और बीजेपी के सांसद राजेश वर्मा ने तो सीतापुर पुलिस को ही घटना की वजहें बता डला...और पुलिस पर रात में गस्त न करने का आरोप भी लगाया है....साथ ही सांसद महोदय ने सीतापुर की पुलिस को नाकारा करार दिया और इन पर कार्यवाही की सिफारिश की। राजेश वर्मा ने कहा कि वे इस मामले में यूपी सीएम योगी आदित्य नाथ से बात कर शीध्र खुलाशा करने की मांग करेंगे...

Share this story