फीस के दोगुना देने पर यहाँ होती है रजिस्टर्ड वसीयत आपकीखबर exclusive

फीस के दोगुना देने पर यहाँ होती है रजिस्टर्ड वसीयत आपकीखबर exclusive
पीलीभीत जीतेन्द्र गंगवार व शारिक परवेज- सरकार भले ही किसी की हो और अब तो योगी जी की लेकिन सरकारी तंत्र के मुहॅ को जो रिश्वत का खून लग गया है वो समझो ऐसा कि जैसे एक बाघ को इंसानी खून। यहाॅ लगातार रिश्वतखोरी की खबरे आ रही है लेकिन जिलाधिकारी पीलीभीत के कानों जूॅ नहीं रेंग रही है। खबरे पढने और देखने से उन्हे कोई मतलब नहीं। ताजा मामला फिर एक बार पीलीभीत से आ रहा है। इस बार रिश्वतखोरी की खबर हम आपको रजिस्ट्री आफिस से दिखा रहे जहाॅ लोग अपनी जमीन, मकान आदि बेचकर क्रेता-विक्रेता के नाम दर्ज करते है। रिश्वतखोर बाबू का नाम अनूप कुमार है जो बीसलपुर रजिस्ट्री आफिस में बडे बाबू के पद पर तैनात है। इन्ही के सत्यापन के बाद अभिलेख कमप्यूटर में दर्ज होते है। यहाॅ बीते दिन 7 जून को जगदेई नाम की महिला रजिस्टर्ड वसियत कराने कार्यालय में गयी उनका आरोप है कि उनके साथ उनका पुत्र भी था। रजिस्टर्ड वसियतनामा कराने का सरकारी शुल्क जोकि 540 रू0 था वो भी उन्होने जमा कर दिया लेकिन बडे बाबू तो बडे बाबू ही है, मुहॅ खोलकर उन्होने सुविधा शुल्क की मांग की। मांग भी 1 हजार रूप्ये की। जब रजिस्टर्ड वसियत कराने वाले ने पैसे दे दिये तो साहब ने अभिलेखों को सत्यापित किया और फिर उसके बाद उनका रजिस्टर्ड वसियतनामा हुआ।
ऐसा तो पहले अखिलेश सरकार में भी होता तब भाजपाई उन्हे भ्रष्टाचारी कहते थे लेकिन अब तो याूगी सरकार में भी यही हो रहा है जैसा कि पहले था............................ .....अब इसे क्यो कहा जायेगा।
घुसखोरी का लग रहा है आरोप
फुटेज में बाबू पैसे लेकर गिन रहा है और अपनी जेब में रखने के बाद महिला से कहता है कि अब बाहर रूको काम हो जायेगा।
फुटेज में बाबू बता रहा है कि क्या-क्या खर्चा है। जिसमें कितना सरकारी है और कितना उसका अपना और अन्य स्टाफ का। बाबू बता रहा है कि 540 की तो सरकारी रसीद कट गयी इसके बाद 300 रू0 कमप्यूटर वाले के है और अलग खर्चा है। तभी काम होगा। बाकी अभी वकील का अलग है। वाह रे सरकारी तंत्र यहाॅ गरीब का यही हाल होता है और आप ना जाने कितनी फर्जी रजिस्ट्री कर देते है।
अब देखने वाली बात यह है कि इस आरोप की जांच अधिकारियों द्वारा कराकर मामले की तह तक जाया जाता है या फिर से यह खबर ही बन कर रह जाता है |

Share this story