गोंडा का चरसड़ी बांध भ्रष्टाचार का पर्याय

गोंडा का चरसड़ी बांध भ्रष्टाचार का पर्याय

फैजाबाद:रिपोर्ट-अभिषेक गुप्ता/प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने गोंडा के चरसड़ी बांध को लेकर सपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया।धर्मपाल सिंह ने कहा कि गोंडा का चरसड़ी बांध भ्रष्टाचार का पर्याय है।ये बांध ही गलत जगह बनाया गया। पिछली सरकार की असावधानी कारण ही यह बांध टूटा जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ। चरसड़ी बांध में सरकार का पैसा पानी में बहाया गया।चरसड़ी बांध को लेकर ई टेंडर में हार्ड कॉपी छीने जाने के मामले में सिंचाई मंत्री ने कहा कि इसका मुकदमा फैजाबाद के कोतवाली नगर में मुख्य अभियंता द्वारा दर्ज कराया गया है और जिन लोगों ने यह दुस्साहस किया है सरकार के उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। दरअसल चरसड़ी बांध के ई टेंडर की हार्ड कॉपी छीनने के बाद इसका टेंडर निरस्त कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि घागरा नदी के बीच में एक चट्टान है जिससे धारा दूसरी तरफ मूड़ गई है। सरकार इस चट्टान को हटाकर धारा को बीच में लाएगी जिससे बांध को कोई खतरा न हो। उन्होंने कहा कि बाढ़ को लेकर गोंडा और बाराबंकी सरकार की प्राथमिकता में है।बाढ़ के मद्देनजर ना तो बाराबंकी का नुकसान हो और ना ही गोंडा का।प्रदेश सरकार इसका विशेष ख्याल रख रही है सिंचाई मंत्री आज फैजाबाद पहुंचकर विभागीय समीक्षा बैठक की


Share this story