शादी मे गए युवक की गोली मारकर हत्या

शादी मे गए युवक की गोली मारकर हत्या

शादी मे गए युवक की गोली मारकर हत्या

दो लोगो की रंजिश मे शादी मे गए बेगुनाह को मिली सजा,

आरोपी पक्ष दुल्हन के पिता को दिखाना चाहता था नीचा इसलिए कर दी बेगुनाह की हत्या

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में बीती रात शादी मे गए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो लोगो की रंजिश मे एक बेगुनाह की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। मामला दो समुदायों के बीच का होने के कारण गांव मे तनाव की स्थिति को देखते हुए रात मे ही एसपी एएसपी सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुचा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल कांट थाना क्षेत्र के ग्राम फर्रखपुर नारायणपुर निवासी रामऔतार की बेटी की शादी थी।रामऔतार बिजली विभाग मे काम करते है। शादी मे शामिल होने रामऔतार का दोस्त 20 वर्षीय नौशाद भी गया था। मृतक के भाई साहिल ने बताया कि उसका भाई नगर पंचायत बिजली विभाग मे लाईनमैन है। इसलिए उसकी दोस्ती रामऔतार से थी। बीते सोमवार की रात रामऔतार की बेटी की शादी थी। जिसमे उसका भाई नौशाद शामील होने गया था। बताया जा रहा है कि रामऔतार का पङोस मे रहने वाले रामलङैते से पुरानी
रंजिश चलती थी। रंजिश के चलते रामऔतार ने उसे शादी मे नही बुलाया था। पङोस मे रहने वाले बाकी सभी लोगो को रामऔतार ने शादी मे बुलाया था। इसलिए आरोपी और ज्यादा रंजिश मानने लगा। आरोपी रामलङैते पङोस मे रहने वाले रामऔतार को हर जगह नीचा दिखाने की कोशिश करता रहता है। यही कारण है कि बीती रात जब बेटी की शादी की रस्में की जा रही थी। तभी नौशाद घर के बाहर बैठा था। तभी मौका पाते ही रामलङैते है नौशाद के गोली मार दी। गोली नौशाद के कोख मे लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मामला दो समुदायों से जुङ चुका था। जिसके बाद घटना की सूचना आलाधिकारियों को दी। स्थिति को देखते हुए एसपी केबी सिंह एएसपी सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुचा और घटना के बारे में जानकारी ली। फिलहाल पुलिस ने तत्काल कार्यवाई करते हुए आरोपी रामलङैते को गिरफ्तार कर लिया साथ ही आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक के भाई साहिल का कहना है कि उसके 6 भाई और तीन बहने है। कल रात जब उसका भाई शादी मे गया था तब वह बहुत खुश था। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नही थी। रंजिश रामऔतार और रामलङैते के बीच थी तो फिर उसके बेगुनाह भाई की गोली मारकर
हत्या क्यों कर दी गई। घटना के बाद से मृतक के घर मे कोहराम मचा हुआ है।

एएसपी दिनेश कुमार त्रिवेदी का कहना है कि बीती रात युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। युवक शादी मे शामिल होने गया था। युवक की हत्या क्यों की गई उसकेजांच की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।


Share this story