डीएम के साथ पीनी है चाय तो लगाइए नीम का पेड़

डीएम के साथ पीनी है चाय तो लगाइए नीम का पेड़

जैसलमेर - डीएम से मिलना और उनके साथ चाय पीना अपने आप में किसी के लिए भी बड़ी उपलब्धि हो सकती है लेकिन अगर किसी जिले का जिलाधिकारी लोगों के घर खुद चाय पीने जाए तो पब्लिक के लिए अपने आप में यह बेहद ही न भूलने वाला पल हो सकता है | एक ऐसा जिलाधिकारी है जो लोगो के घर जाकर चाय पीता है और सबसे बड़ी बात यह है कि लोगों में उन्हें चाय पिलाने के लिए होड़ मची हुई है |

जैसलमेर जहाँ के बारे में सोचते हुए यही तस्वीर बन कर उभरती है कि चारों तरफ रेत ही रेत और हरियाली का नामोनिशान नहीं लेकिन जैसलमेर के डीएम द्वारा किया जा रहा एक अनूठा प्रयोग लोगों को पसंद भी आ रहा है और अगर ऐसा लगातार जारी रहा तो वह दिन दूर नहीं जब चरों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आएगी |

  • अनूठी पहल जैसलमेर जिला कलेक्टर ने शुरू की है, लेकिन उसके लिए एक शर्त भी रखी है।
  • लोगों को अपने घर के आगे एक नीम का पेड़ लगाना होगा और उसकी देखभाल करनी होगी।
  • इस अनूठी पहल का जैसलमेर की जनता ने स्वागत किया है तथा जैसलमेर जिला कलेक्टर को घर चाय पर बुलाने की होड़-सी लग गई है।
  • रेगिस्तानी एरिया में पेड़ भी बहुतायत में नहीं होने से यहां बारिश भी बहुत कम होती है।
  • आमजन पर्यावरण की दृष्टि से बहुत पिछड़ा हुआ है, लेकिन जैसलमेर के जिला कलेक्टर कैलाश चंद मीना द्वारा शुरू की गई इस पहल को लेकर आमजन में उत्सुकता है।
  • जिला कलेक्टर मीना ने आमजन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने तथा जिले में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने को लेकर यह अनूठी पेशकश की है।
  • जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि अगर वे अपने घर के आगे एक नीम का पेड़ लगाएंगे और उसकी देखभाल करेंगे तो वे स्वयं उनके घर चाय पीने आएंगे।
  • इस अनूठी पेशकश की सब जगह तारीफ हो रही है।

डीएम ने पर्यावरण के लिए किया लोगों को जागरूक

पर्यावरण के लिए लोगों को जागरूक करने का जिलाधिकारी द्वारा किया गया यह प्रयास काफी सराहा जा रहा है और लोगों में अगर इसी तरह से जागरूकता रही और लोग नीम का पेड़ लगाने लगे तो जैसलमेर में कम बारिश की समस्या से काफी हद तक पार पाया जा सकता है | अगर इसी तरह से राजास्थान में इस तरह से लोग जागरूक होते गए तो कुछ दिन बाद हरियाली ही हरियाली नजर आएगी


Share this story