यहाँ पुलिस बचाती है जोड़ियाँ आपकी खबर एक्सक्लूसिव

यहाँ पुलिस बचाती है जोड़ियाँ आपकी खबर एक्सक्लूसिव
पीलीभीत-कहते हैं जोड़ियाँ ऊपर वाला बनाता है लेकिन यह भी एक सच्चाई है जोड़ियों को बनाये रखने के लिए इंसान भी मदद करता है और यही साबित करता है किन सोच सही हो तो क्या नहीं हो सकता है तोड़ने के लिए बगुत हैं लेकिन एक प्रयास से लोगों की जिंदगी जोड़ी भी जा सकती है |पीलीभीत में पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा द्वारा जो काम किया जा रहा है उससे जहाँ परिवार बन रहे हैं वहीँ पुलिस की छवि भी निखर रही है |पिल्भित के पुलिस अधीक्षक द्वारा विवादों में रह रहे परिवारों की कौन्सिलिंग कर के उनको नया जीवन दिया जा रहा है और साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि जिन जोड़ों का समझौता कराया गया था क्या वह वाकई में सुखी जीवन जी रहे हैं |
  • पुलिस लाइंस समेत जिले के चार स्थानों पर पीलीभीत मॉडल ऑफ परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया।
  • एसपी देवरंजन वर्मा के सुधार के बाद आयोजित तीसरे परिवार परामर्श केंद्र में भी रूठे दंपतियों को मनाने में पुलिस काउंसलरों की मदद काफी सफल रही।
  • यहाॅ जनपद में 12 दम्पतियों की सुलह कराकर एक-दूसरे को मालाएं पहनवाई गयी इसके साथ ही दम्पतियों ने एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई।
  • एसपी पीलीभीत की पहल के बाद जनपद की पाॅचों तहसीलों में परिवार परामर्श केन्द्र चल रहा है।
  • यहाॅ पर आज अचानक एसपी पीलीभीत देवरंजन वर्मा भी पहुॅच गये उसके बाद तीन जोड़ो को पीलीभीत तहसील में मिलाया गया।

Share this story