बिना बिजली जीवन की कल्पना नही : संदीप पाल

बिना बिजली जीवन की कल्पना नही : संदीप पाल

भोपाल, मध्य प्रदेश।बिजली आज हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी है, बिना बिजली के हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते है। विष्व में तमाम देषों के तरक्की का आधार भी बिजली ही रही है। उनकी इस तरक्की में परमाणु ऊर्जा ने अहम भूमिका निभाई है। यह बात (भविश्य में बिजली (ऊर्जा) का नया विकल्प क्या हो सकता है।) कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम संचालक संदीप पाल ने कही।

कार्यक्रम का आयोजन न्यूक्लियर पावर कार्पोरेषन आॅफ इण्डिया (भारत सरकार का उपक्रम) द्वारा भोपाल स्थित बरकत उल्ला यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ़ माइक्रोबायलॉजी में किया गया। कार्यक्रम में काॅलेज के छात्र-छात्राओं को कहानी बुधिया की कार्टून फिल्म दिखाई गई तथा आने वाले समय में बिजली उत्पादन में परमाणु ऊर्जा की क्या भूमिका होगी इससे जुड़ी जानकारी दी गई। तथा एक था बुधिया (कहानी खुषहाल गांव की) काॅमिक निःषुल्क प्रदान की गई।

श्री पाल ने कहा कि आजादी के इतने सालों बाद भी देष में 20 से 25 प्रतिशत लोगों को अपना जीवन अन्धकार में व्यतीत करना पड़ा रहा है। इस कारण उक्त क्षेत्रों में शिक्षा, चिकित्सा सेवा खस्ताहाल है, उद्योग-धंधे प्रभावित हंै, लोग आर्थिक रूप से पिछडे़ हुये हंै।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में पारंपरिक तरीके से ऊर्जा की आपूर्ति सम्भव नहीं है। देश में कोयले और गैस के भंडार सीमित हैं तथा जीवाश्म ईंधन प्रचलित बिजलीघरों से उत्पन्न होने वाली ग्रीन हाउस गैसों के प्रति विश्व की बढ़ती चिन्ताओं के कारण आने वाले समय में परमाणु ऊर्जा को प्रोत्साहित करना तथा प्रयोग में लाना अति आवश्यक है।

आज भारत के पास अभी तक 2.5 लाख टन यूरेनियम है। हम इसे कैसे इस्तेमाल करें, यह महत्वपूर्ण है। सही से करेंगे तो 500 से 1000 हजार वर्ष तक देष में बिजली की कमी नहीं होगी।

भारत के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम को दुनिया में सबसे आधुनिक तथा सुरक्षित श्रेणी


Share this story