नकली मोबिल आयल फैक्ट्री का भंडाफोड़

नकली मोबिल आयल फैक्ट्री का भंडाफोड़
रिपोर्ट - विशाल त्रिपाठी - औरैया - अगर आप अपनी गाड़ी दोपहिया या चारपहिया के लिए मोबिल आयल ले रहे है तो सावधान हो जाइए क्योकि जरूरी नही है कि वह मोबिल आयल असली ही हो ।अछल्दा थाना पुलिस और एसओजी टीम ने एक नकली मोबिल आयल फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है और मौके से 2 अपराधियो को भी गिरफ्तार किया है जो काफी समय से नकली मोबिल आयल बनाने और बेचने का काम करते है , इनके पास से पुलिस ने 2500 लीटर नकली तैयार मोबिल आयल भी बरामद किया है ।
अछल्दा थाना पुलिस और एसओजी टीम को नकली मोबील आइल बना कर बेचे जाने की सूचना मिली जिसके बाद उन्होंने फैक्ट्री पर छापा मार दिया मौके पर फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली मोबील आइल की कट्टीया बरामद की है वही पुलिस ने दो लोगो को हिरासत में भी लिया है।
अछल्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रामपुर बोडेपुर में मुखबिर द्वारा एसओजी टीम व एसडीएम बिधूना को नकली मोबील आइल बनाने और बेचे जाने की सूचना मिली जिसके बाद गाँव में ही एसडीएम बिधूना और एसओजी टीम ने फैक्ट्री पर छापा मार दिया पुलिस को आते देख वहाँ काम कर रहे लोगो में हड़कम्प मच गया और लोग इधर उधर भाग निकले जिसके बाद अछल्दा थाना पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने वहाँ से भारी मात्रा में 2500 लीटर मोबील आइल से भरी व खाली कट्टी बरामद की गई जिन पर अपैक्स गोल्ड व एक्स्ट्रा पावर का लोगो लगाकर बेचा जा रहा था इसके अलावा ऑयल बनाने के उपकरण भी बरामद हुए है ।वही यह धंधा लकड़ी का फर्नीचर बनाने की आड़ में किया जा रहा था पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक ओमप्रकाश गुप्ता को व उनके पुत्र मनोज को गिरफ्तार किया है ।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि नकली मोबील आइल फक्ट्री पर छापा मारा गया जहां से तेल के ड्रम, कट्टी, कुप्पी, स्टिकर आदि समेत कई सामान बरामद किये गए है और दो लोगो को हिरासत में लिया गया है ।

Share this story