खनन माफियाओ का योगी सरकार को ठेंगा

खनन माफियाओ का योगी सरकार को ठेंगा

रिपोर्ट - सुमित बाजपेयी - राजधानी लखनऊ से सटे जनपद सीतापुर में करीब आधा दर्जन स्थानों पर बालू के अवैध खनन का काम जोरो से किया जा रहा है काफी सालो से नदी का मुहाना बंद होने से चौका नदी का अधिकांश हिस्सा जलविहीन रहता है जिसके चलते खनन माफियाओ ने चौक , शारद केवानी की नदियों के तटों पर कब्जा कर के खनन का काम जोरो से जारी कर रखा है। सीतापुर से करीब 100 ट्रक और 200 ट्रालिया बालू का खनन रोज करती है। कुल मिलाकर गांजर का पूरा इलाका खनन माफियाओं के लिए स्वर्ग साबित होता नज़र आ रहा है !

अवैध खनन की जा रही बालू सीतापुर से लखनऊ ,बाराबंकी और लखीमपुर भी भेजी जाती है। खनन माफियाओं के लिए चौका नदी सोना उगल रही है!।जिसमे से जनपद के मुख्य थानों रेउसा,तम्बौर, बिसवां कोतवाली क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य जोरो से चल रहा है मगर जिला प्रशासन और पुलिस के अफसर इन खनन माफियाओ के खिलाफ कोई भी कार्य वही नही कर रहे है ।वही जब अवैध खनन पर बयान लेने के लिए हमारी टीम खनन अधिकारी के दफ्तर पहुची तो खनन अधिकारी आर पी सिंह छुटी पर है ऐसी जानकारी दफ्तर में मौजूद लिपिक ने दी और कहा कि साहब के आने पर ही कोई जानकारी मिल पाएगी।

Share this story