योगीराज में एक और रहस्यमयी मौत

योगीराज में एक और रहस्यमयी मौत
रिपोर्ट - सौरभ दीक्षित व शारिक परवेज- पीलीभीत के कोतवाली सदर थाना क्षेत्र में दो दिन से लापता युवक का शव आज खकरा नदी के किनारे क्षतविक्षत हालात में मिला। शव की शिनाख्त छुपाने के लिये हत्यारें ने शव पर एसिड डालकर उसे नष्ट भी करना चाहा। कयास लगाया जा रहा है कि पहले हत्या कहीं और की गयी उसके बाद युवक के शव को नदी किनारे ले जाकर नष्ट करने का प्रयास किया गया। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है और शीघ्र ही खुलासे की बात को कह रही है।
पीलीभीत के जिला पंचायत में 26 वर्षीय संजीव कुमार चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था। बीते दो वर्ष पूर्व उसकी नौकरी मृतक आश्रित में लगी थी और उसे एसपी आवास के निकट जिला पंचायत के निरीक्षण भवन में बतौर चैकीदार और देखरेख करने के लिये रखा हुआ था। संजीव इसी परिसर में बने चैकीदार आवास में ही पूरे परिवार संग रहता था। लेकिन बीते कुछ दिनो से वो बहुत परेशान था उसने परिवार में किसी काम के लिये शहर के एक साहूकार से सोना-चांदी गिरवरी रखकर कुछ रूप्या अपने दोस्त की मारफत लिया था। ब्याज की रकम के लिये उसका दोस्त लगातार दवाब बना रहा था। बीते दो दिन पूर्व संजीव ने अपने भाई से खेती के पैसों में से 20 हजार रू0 लिये और अपने दोस्त को देने के लिये पास के ही एक गांव में गया लेकिन वो वापस नहीं आया। इसके बाद परिजनों ने गुमशुदा की तहरीर थाना कोतवाली सदर में दी लेकिन पुलिस ने इसे गम्भीरता से नहीं लिया। नतीजन आज सुबह खकरा नदी के पास कुछ किसानों ने एक शव को एसिड से जला देखा जिसके बांद गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। जाॅच पडताल में शव संजीव का निकला। पुलिस इसे हत्या मान रही है क्योंकि हत्या के बाद शव को एसिड से जलाने का प्रयास भी किया गया। परिजनों की तहरीर पर हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने संजीव के दोस्त जिससे मिलने वो गया था उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही जल्द की हत्या का खुलासा होगा ऐसा पुलिस का कहना है।

Share this story