अगर लखनऊ वाले कल और परसों घर से बाहर निकलेगें तो यहाँ क्लिक करके निकले

अगर लखनऊ वाले कल और परसों घर से बाहर निकलेगें तो यहाँ क्लिक करके निकले
लखनऊ - अगर आप लखनऊ के रहने वाले या लखनऊ आने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत ज़रूरी है जी हाँ परसों यानी 21 जून को प्रधानमन्त्री #मोदी योग दिवस पर लखनऊ आ रहे है ऐसे में 20-21 जून को यातायात पुलिस ने कई रूट बदल दिए है
यातायात परामर्श (Traffic Advisory)-
दिनांकः 20.06.2017 एवं 21.06.2017 को माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार का जनपद लखनऊ में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त अवसर पर निम्नानुसार यातायात/डायवर्जन/पार्किंग व्यवस्था रहेगीः-
डायवर्जन व्यवस्था:- दिनांक 20.06.2017
1.कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनो को जुनाबगंज मोड़ थाना बन्थरा, सरोजनीनगर, कानपुर रोड अमौसी एयरपोर्ट की ओर नही आ सकेगें, बल्कि यह वाहन मोहनलालगंज/ गोसाईगंज/कटिबगिया, मोहान रोड़/बुद्वेश्वर होकर अपने गतंव्य को जा सकेगें।
2.शहीद पथ मोड कानपुर रोड से शहीद पथ होते हुये रमाबाई रैली कार्यक्रम स्थल की ओर बडे़ वाहन नहीं जा सकेगे।
3.हरदोई की तरफ से बाराविरवा की ओर आने वाला भारी वाहनो को बुद्धेश्वर चौराहा से बाराबिरवा चौराहा की ओर नही आ सकेगें बल्कि यह वाहन दाहिने मोहान रोड/दुबग्गा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
4.कमता फैजाबाद रोड/सुल्तानपुर रोड/रायवरेली रोड से शहीद पथ आने वाले भारी वाहन अहिमामऊ शहीद पथ व मोहनलालगंज से उतरेठिया शहीद पथ पुल से रमाबाई रैली स्थल की ओर नही जा सकेगे, बल्कि यह वाहन बाया गोसाइगंज मोहनलालगंज होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगें।
5- सीतापुर रोड से आने वाले भारी वाहन इटौजा/बीकेटी से मडियाव लखनऊ शहर की ओर नही आ सकेगे, बल्कि यह वाहन कुर्सी रोड बाराबंकी होकर अपने गंतब्य को जा सकेगें।
6- फैजाबाद/बाराबंकी से आने वाले भारी वाहन कमता शहीदपथ, मडियाव लखनऊ की ओर नही आ सकेगे, बल्कि बाराबंकी, कुर्सी रोड, इटौजा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
7- मोहान रोड/मलिहाबाद की रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन आईआईएम भिठौली मडियाव की ओर नही आ सकेगें, बल्कि यह वाहन दुबग्गा टैम्पो स्टैण्ड बाई पास तिराहे से, हरदोई रोड या मोहान रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
छोटे वाहनो का डायवर्जनः-
1- सिटी लॉ कालेज (पुलिस चौकी) तिराहे से सामान्य यातायात उत्तम हास्पिटल चौराहा की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात नउवा खेडा या चन्द्रा बैकवेट्स लॉन चौराहा से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
2- उत्तम हास्पिटल चौराहा से सामान्य यातायात एकेटीयू गेट न0 1 कार्यक्रम स्थल की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह गेट न0 3 के सामने से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
3- एकेटीयू गेट न0 2 से आगे तिराहे से सामान्य यातायात कार्यक्रम स्थल की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात एकेटीयू/सीडीआरआई के पीछे से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
4- वीवीआईपी का राजभवन कार्यक्रम के दौरान बन्दरियाबाग चौराहा से राजभवन के सामने से सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात गोल्फ क्लब/पार्क रोड/सिसेण्डी तिराहा होकर अपने गन्तब्य को जा सकेगा।
5- वीवीआइपी का 05 के0डी0 कार्यक्रम के दौरान गोल्फ क्लब चौराहा, एवं लामार्ट चौराहा से सामान्य यातायात कार्यक्रम स्थल 05 के0डी0 की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मार्टिन पुरवा, बन्दरियाबाग चौराहा एवं 19 बीडी चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
डायवर्जन व्यवस्था- (दिनांक 21.06.2017)
1.कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनो को जुनाबगंज मोड़ थाना बन्थरा, सरोजनीनगर, कानपुर रोड अमौसी एयरपोर्ट की ओर नही आ सकेगें, बल्कि यह वाहन मोहनलालगंज/ गोसाईगंज/कटिबगिया, मोहान रोड़/बुद्वेश्वर होकर अपने गतंव्य को जा सकेगें।
2.शहीद पथ मोड कानपुर रोड से शहीद पथ होते हुये रमाबाई रैली कार्यक्रम स्थल की ओर बडे़ वाहन नहीं जा सकेगे।
3.हरदोई की तरफ से बाराविरवा की ओर आने वाला भारी वाहनो को बुद्धेश्वर चौराहा से बाराबिरवा चौराहा की ओर नही आ सकेगें बल्कि यह वाहन दाहिने मोहान रोड/दुबग्गा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
4.कमता फैजाबाद रोड/सुल्तानपुर रोड/रायवरेली रोड से शहीद पथ आने वाले भारी वाहन अहिमामऊ शहीद पथ व मोहनलालगंज से उतरेठिया शहीद पथ पुल से रमाबाई रैली स्थल की ओर नही जा सकेगे, बल्कि यह वाहन बाया गोसाइगंज मोहनलालगंज होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगें।
छोटे वाहनो का डायवर्जनः-
1- वीवीआईपी का राजभवन कार्यक्रम के दौरान बन्दरियाबाग चौराहा से राजभवन के सामने से सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात गोल्फ क्लब/पार्क रोड/सिसेण्डी तिराहा होकर अपने गन्तब्य को जा सकेगा।
2. शहीद पथ मुख्य मार्ग से रमाबाई पुलिस चौकी/ख्वाजा पुर तिराहा की ओर कोई भी यातायात नही जा सकेगा।
3-डा0 बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय शहीद पथ पुल के नीचे से सामान्य यातायात रमाबाई रैली कार्यक्रम स्थल की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात शहीद पथ उतरेठिया शहीद पथ पुल, ओमेक्स सिटी शारदानगर, औरंगाबाद शहीद पथ पुल (अन्डर पास) पुल चौराहा के नीचे बिजनौर रोड होकर अपने गन्तब्य को जा सकेगा।
4-औरगाबाद शहीद पथ पुल के नीचे चौराहा (निकट मौर्या इण्टर कालेज) बिजनौर रोड़ से सामान्य यातायात रमाबाई रैली कार्यक्रम स्थल की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात ओमेक्स सिटी होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
5- रमाबाई रैली स्थल औरंगाबाद गॉव तिराहे से सामान्य यातायात कार्यक्रम स्थल की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मानसरोवर योजना रोड ट्रासपोर्ट नगर होकर जा सकेगा।
6- अम्बेडकर विश्वविद्यालय गेट न0 3 ( मानसरोवर योजना) तिराहे से कार्यक्रम स्थल तक सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात ट्रांसपोर्ट नगर या बिजली पासी किला होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
7- सेक्टर एन पेट्रोल पम्प (तोदीखेडा) तिराहे से सामान्य यातायात कार्यक्रम स्थल की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पराग डेरी रोड या बिजलीपासी किला चौराहा होकर अपने गंतव्य होकर जा सकेगा।
8- बिजली पासी किला चौराहा से सामान्य यातायात रमाबाई रैली स्थल बिजनौर रोड की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सर्पोटगंज/पावर हाउस चैराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
9- बगलाबाजार पुलिस चौकी तिराहे से बिजली पासी किला चौराहा की ओर सामान्य यातायात नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात बाया खजाना मार्केट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

Share this story