पुलिस ने किया तिहरे हत्याकांड का खुलासा आरोपी ने कहा दबाव में काबुल जुर्म

पुलिस ने किया तिहरे हत्याकांड का खुलासा आरोपी ने कहा दबाव में काबुल जुर्म

पुलिस ने तिहरे हत्याकांड के खुलासे का किया दावा

सीतापुर पुलिस ने चर्चित तिहरे हत्याकांड के खुलासे का दावा किया है.पुलिस का कहना है कि इस मामले में पकडे गये आरोपी के पास से हत्याकांड में इस्तेमाल किया गया रिवाल्वर 4 जिन्दा कारतूस 61 हजार रुपये नगद व एक अपाचे मोटर बाइक बरामद की है.पुलिस के मुताबिक हत्याकांड में शामिल 3 अन्य मुल्जिम भी चिन्हित कर लिए गए है जल्द ही उन्हें भी गिरिफ्तार कर लिया जायेगा.
बीती 6 जून की दाल व्यापारी सुनील जायसवाल की अपने घर के सामने अज्ञात बदमाशो ने लूट के बाद हत्या कर दी थी,हत्यारो ने सुनील के अलावा उनकी पत्नी कामनी व बेटे ऋतिक की भी गोली मार कर हत्या कर दी थी.उसी मामले की तफ्तीश के लिए जिले की पुलिस के अलावा एसटीएफ को भी बुलाया गया था.घटना के 14 दिन बीतने के बाद पुलिस ने हत्याकांड के खुलासे का दावा करते हुए बताया कि गिरिफ्तार हुआ शक्श शरीफ बहुत ही शातिर अपराधी है इस पर पहले से ही कई मामले दर्ज है.इसका नेटवर्क देश के कई हिस्सों में है.हलिंक पुलिस इस मामले में शामिल बाकी अभियुक्तो के नाम बताने से इंकार कर दिया.पुलिस ने बताया पकडे गये अभियुक्त की निशानदेही पर ही मृतक का चश्मा,दुकान की चाभी,लेजर रजिस्टर भी बरामद किये गए है.

वही पकडे गये अभियुक्त शरीफ ने तिहरे हत्याकांड में शामिल होने से इंकार करते हुए मीडिया को बताया की पुलिस के दबाव के चलते ही उसने जुर्म कबूल किया है.


Share this story