योग दिवस पर किसानों का प्रदर्शन

योग दिवस पर किसानों का प्रदर्शन

लखनऊ - रिपोर्ट - अनिरुद्ध शुक्ल के साथ सुमित वाजपेयी - योग दिवस पर विरोध जताएंगे किसान, रास्ता जाम कर लखनऊ के राष्ट्रीय राज्यमार्गो पर योगासन लगा कर ग़ांधीवादी आंदोलन से करगे विरोध प्रदर्शन , मध्य प्रदेश में पुलिस फायरिंग में किसानों की मौत से नाराज़ है साथी किसान , एमपी के किसानों के समर्थन में धरना , भारतीय किसान यूनियन (टिकैत ग्रुप) प्रधानमंत्री के लखनऊ से जाने के बाद करेगा प्रदर्शन , राष्ट्रीय हित से जुड़ी सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए समय में किया बदलाव , कल शहर के 6 राष्ट्रीय राज्यमार्गो के बॉर्डर पर होगा जमकर प्रदर्शन , लखनऊ-फैज़ाबाद के सफेदाबाद क्रासिंग के पास , लखनऊ -हरदोई के मलिहाबाद तहसील क्षेत्र में , लखनऊ-सुल्तानपुर के गोसाईंगंज में ,लखनऊ-रायबरेली के मोहनलालगंज में ,लखनऊ-सीतापुर के बीकेटी राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर होगा प्रदर्शन ।

योग करने के बाद मीडिया से बात करते हुए रीता बहुगुणा जोशी ने योग दिवस के दिन किसानो द्वारा इसे काला दिन बताये जाने व हाईवे पर योग करने के जाम लगाने को लेकर उन्होंने सरकार की मंशा को साफ़ कार्य है कहा की सरकार किसानों के लिए कार्य कर रही है व आगे भी सरकार किसानो के लिए हर संभव जो होगा उनके हिट के लिए करती रहेगी।



Share this story