पिट रही पुलिस कैसे होगा कानून का राज

पिट रही पुलिस कैसे होगा कानून का राज

सहारनपुर. जातीय हिंसा की सीरियल घटनाआें काे लेकर पिछले दिनाें सुर्खियाें में रहे सहारनपुर में एक बार फिर से पुलिस पार्टी पर पथराव कर दिया गया। इस बार घटना बेहट क्षेत्र के गांव संसारपुर की है। यहां पुलिस तीन आराेपियाें की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने गई थी। पुलिस ने तीनाें आराेपियाें काे हिरासत में ताे ले लिया, लेकिन इकट्ठा हुए आराेपी पक्ष के लाेगाें ने पुलिस पार्टी पर पथराव कर दिया। इतना ही नहीं पुलिस के जाने के बाद मुखबिरी के शक में गांव के ही एक आदमी का घर भी घेर लिया।

एसएसपी बबलू कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए आराेपियाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। उन्हाेंने बताया कि पुलिस संसारपुर गांव में वांछित तीन आराेपियाें की गिरफ्तारी के लिए गई थी। पुलिस पार्टी पर पथराव करने वालाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी आैर सभी की गिरफ्तारी भी की जाएगी। कार्रवाई के लिए बेहट काेतवाल काे निर्देश दिए गए हैं। पुलिस की आेर से मामले में शिकायत दर्ज कराई जा रही है।

एक सिपाही घायल

बताया जाता है कि पथराव की घटना में पीएससी के एक सिपाही काे चाेट लगी है। घायल सिपाही काे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस के जाने के बाद जिस तरह से पथराव करने के आराेपियाें ने गांव के ही एक घर पर भी हमला बाेलने की काेशिश की उसे देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए तीनाें आराेपियाें काे जेल भेजा जा रहा है।


Share this story