सऊदी के नए युवराज मुहम्मद बिन सलमान जिन्होंने अभिनेत्री को दिया था छह करोड़ का ऑफर

सऊदी के नए युवराज मुहम्मद बिन सलमान जिन्होंने अभिनेत्री को दिया था छह करोड़ का ऑफर


डेस्क - अपने महंगे शौक के लिए जाने जाने वाले सऊदी के नए युवराज मो. बिन सलमान अब काफी ताकतवर हो गए हैं सलमान अभी बेहद कम उम्र के हैं और उनका शौक ऐसा है कि उन्होंने एक रात की पार्टी के लिए अमेरिकी अभिनेत्री किम कदर्शियाँ को छह करोड़ का आफर किया था और यही नहीं अपने जन्मदिन पर ही करोड़ों खर्च किये थे | अब एक बार फिर से वह चर्चा में हैं उनकी खूबी यह भी है की उन्होंने सऊदी अरब के उप प्रधानमंत्री रहते हुए और गृह मंत्री रहते हुए देश को काफी आगे बढाया और अल-कायदा की चुनौती से निपटने के लिए उन्होंने जो प्रयास किए, उनकी पश्चिमी देशों में काफी सराहना हुई थी.

  • सऊदी अरब के सुल्तान सलमान ने बुधवार को अपने भतीजे मुहम्मद बिन नायेफ को हटाकर अपने बेटे मुहम्मद बिन सलमान को अपना उत्तराधिकारी बनाया है. इसका मतलब यह है कि अपने पिता के बाद अब प्रिंस सलमान सऊदी की गद्दी पर बैठेंगे.
  • 31 साल के मुहम्मद बिन सलमान इतनी ताकत से नवाज दिया है कि राजनयिकों ने उनका नाम 'मिस्टर एवरीथिंग' रख दिया है. सलमान उस वक्त सऊदी अरब के सबसे प्रभावी और मुख्य शख्स बन गए थे जब 2015 की शुरुआत में वो शासन में दूसरे नंबर पर आ गए थे.
  • सलमान देश की 25 साल तक की आधी से ज्यादा स्थानीय युवा जनसंख्या की अपेक्षाओं का नेतृत्व करते हैं.
  • जनवरी 2015 में सलमान के शाह बनने से पहले नए युवराज बहुत ज्यादा चर्चित नहीं थे. शाह सलमान के युवराज रहने के दौरान मोहम्मद उनकी रॉयल कोर्ट के प्रभारी थे.
  • 31 अगस्त, 1985 में जन्में मोहम्मद सलमान को उनके पिता ने शाह बनने के बाद एकाएक इतनी ताकत से नवाज दिया था कि बहुत सारे लोग खासकर शाही परिवार में ही बहुत सारे लोग हैरान रह गए. वह पड़ोसी येमन में सऊदी के नेतृत्च वाली सेना के दो साल तक रक्षा मंत्री भी रहे हैं.

Share this story