ऐसा क्या पूछा स्वास्थ्य सचिव ने कि अधिकारी बगले झांकने लगे

ऐसा क्या पूछा स्वास्थ्य सचिव ने कि अधिकारी बगले झांकने लगे

जिला मलेरिया अधिकारी को लगाई फटकार।

फाइलेरिया से ग्रषित मरीजो का नही दे पाए रिकार्ड।

किसान मजदूर संगतिंन यूनियन ने किया शिकायत।

सीतापुर के पिसावां कस्बे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने आई सचिव स्वाथ्य बी हेकाली झिमोमी ने लिया सीएचसी का जायज़ा, इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी को डटकर फटकार लगाई। मिली जानकारी के अनुसार सीएचसी का औचक निरीक्षण करने आई स्वाथ्य सचिव बी हेकाली झिमोमी ने सीएचसी के बने ओटी एक्ससरे रूम किचन शेड, वार्डो के निरिक्षण के बाद चल रहे फाइलेरिया कैम्प का भी निरीक्षण किया इस दौरान जब जिला मलेरिया अधिकारी स्वतंत्र कुमार मिश्र से जब फाइलेरिया के मरीजो का रिकार्ड माँगा तो तो एसके मिश्र बगलें जहकते नज़र आये , इस पर झिमोमी ने जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि मरीजो की संख्या और उनका क्या इलाज हुवा पूरी जानकारी हमको चाहिए नहीं तो आप पे कार्यवाही करना पड़ेगा सिर्फ हवा में बात करने से नही चलेगा,इसके बाद में सीएचसी अधीक्षक ड्रा संजय श्रीवास्तव से दवाओं के बारे में जानकारी मांगी तो उन्होंने बताया कि जितनी दवाये जिले से मिलती है वो नियमित रूप से मरीजो को वितरित की जा रही है ,वही संगतिंन किसांन यूनियन की अध्यक्ष रिचा सिंह ने बताया कि फाइलेरिया केम्प में अगर जिला मेरा सहयोग हो जाये तो एक बेहतरीन तरीके से कैम्प हो जायेगा,जिस पर जिमोमी ने जिला मलेरिया अधिकारी से कहा कि बरसात के पहले मलेरिया का रोक थाम हो जानी चाहिए गाव में दवाई का छिड़काव हों जाना चाहिए नहीं इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी।इस अवसर पर सीएमओ डॉ हरगोविंद सिंह डिप्टी सीएमओ वीके वर्मा स्वाथ्य निदेशक एन सी डी व डॉ सुनीता शुक्ला, डॉ सुधीर पांडेय, तपन सिंह अमित कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।




Share this story