एक सिपाही ने डाले दूसरे के खाते में 37500 रुपये जानिए क्यों

एक सिपाही ने डाले दूसरे के खाते में 37500 रुपये जानिए क्यों

शाहजहांपुर ( संजय श्रीवास्तव ) -पता है कितनी मेहनत से पैसा कमाया जाता है लाखों रुपये भी आ जाते तब भी वापस कर देता यह कहना है उत्तर प्रदेश पुलिस के एक जवान का जिसने विभाग का सार ऊंचा कर दिया । शाहजहांपुर में एक कांस्टेबल ने इमानदारी की मिसाल पेशकर उत्तर प्रदेश पुलिस की शान बङा दी है। सिपाही के बैंक खाते मे गलती से आए हजारों रुपये उस शख्स को बुलाकर वापस कर दिए जिसने गलती से गलत बैंक खाते में हजारों डलवा दिए थे

शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा थाने मे तैनात कांस्टेबल नौशाद अली की। नौशाद अली कटरा थाने में तैनात है। सिपाही नौशाद अली ने बताया कि बीते शुक्रवार को उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया था। जब उन्होंने उस मैसेज को पङा तो उनके होश उड़ गए थे। क्योंकि उस मैसेज के जरिए पता चला कि उनके बैंक खाते मे 37500 रुपये आएं है। कांस्टेबल नौशाद अली बैंक एकाउंट मे आए हजारों रुपये से परेशान हो गए थे क्योंकि इस तारीख पर न तो उनकी सैलरी आती है और न ही कहीं और से उनके पैसे आने वाले थे। उसके बाद नौशाद अली तुरंत बैंक पहुचे और वहां से अपनी एकाउंट की डिटेल निकलवाई तो पता चला कि हरिद्वार में रहने वाले शख्स ने गलती से उनके एकाउंट मे ट्रांसफर कर दिए हैं। उसके बाद कांस्टेबल नौशाद अली ने इमानदारी का परिचय देते हुए हरिद्वार मे रहने वाले उस शख्स से बात करने की कोशिश की तो पता चला कि हरिद्वार के मोहल्ला किला मंगलौर निवासी मोहम्मद अजीम ने गलती से गलत एकाउंट नंबर लिख देने के कारण पैसे उनके एकाउंट मे आ गए थे। नौशाद अली को ये साफ हो गया है कि उनके खाते में मोहम्मद अजीम ने गलती से पैसे ट्रांसफर कर दिए है तो उसके बाद नौशाद अली ने इंसानियत और इमानदारी को कायम रखते हुए। देर न करते हुए मोहम्मद अजीम के खाते में 37500 रुपये ट्रांसफर कर दिए। मोहम्मद अजीम के खाते में जब पैसे ट्रांसफर हो गए तो अजीम ने कांस्टेबल का शुक्रिया अदा किया।


Share this story