शाबाश अपने बल पर इस गाँव ने कर दिया खुले में शौच से मुक्त पीएम मोदी ने दी बधाई

शाबाश अपने बल पर इस गाँव ने कर दिया खुले में शौच से मुक्त पीएम मोदी ने दी बधाई

देश के सबसे ज्यादा गंदे जिले उत्तर प्रदेश से आने के कारण बदनामी का दंश झेलने वाला उत्तर प्रदेश के लिए अब जो खबर आई है वह प्रदेश के लिए गौरव तो है ही साथ ही देश के एनी जगहों के लिए भी एक आदर्श स्थापित किया है | प्रदेश के बिजनौर हन्पद के मुबारकपुर गाँव ने वह काम किया है जो वाकई काबिले तारीफ है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुबारक पुर गाँव को खुले में शौच से मुक्त होने पर बधाई देते हुए कहा कि यह ‘स्वच्छ भारत’ अभियान का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है।

इस गाँव की जो सबसे बड़ी खासियत रही है कि इस गाँव ने जो कुछ भी किया वह पाने बल बूते पर किया है और कोई भी सरकारी सहायता नहीं ली है |मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 33वें संस्करण में कहा, “उत्तर प्रदेश के एक छोटे से मुस्लिम बहुल गांव मुबारकपुर ने जिस प्रकार अपने गांव को ‘ओडीएफ’ (खुले में शौच से मुक्त) कर लिया, उससे मैं खुश हूं, साथ ही हैरान भी। हालांकि उन्हें शौचालयों के निर्माण के लिए 17 लाख रुपये की सरकारी सहायता मिली, लेकिन उन्होंने उसे लौटा दिया।”

हल्दौर ब्लाक की ग्राम पंचायत मुबारकपुर कला में लगभग 661 परिवार रहते हैं। मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाले इस गांव में करीब 146 शौचालयों के निर्माण के लिए 17 लाख 56 हजार रुपये सरकार की ओर से दिए गए थे। लेकिन, ग्राम प्रधान किश्वर जहां, पूर्व प्रधान कफीलुद्दीन, बीडीसी सरफुद्दीन आदि ने बैठक में तय किया कि वह शौचालय निर्माण के लिए सरकारी सहायता नहीं लेंगे। इन सभी ने अपने प्रयास से शौचालय का निर्माण कराया। इसी कड़ी में 28 मई को ग्राम पंचायत की खुली बैठक में पूरे गांव को खुले में शौच मुक्त घोषित कर प्रस्ताव जिला स्तर पर भेज दिया गया था। पंचायत ने 17 लाख 56 हजार रुपये का चेक भी जिला स्वच्छता समिति को वापस कर दिया।


Share this story