यहां ईद पर सिवइयां नही पत्थर बांटे जाते हैं

यहां ईद पर सिवइयां नही पत्थर बांटे जाते हैं


जम्मू -एक तरफ जहां ईद पर खुशियां मनाई जा रही है लोग गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को मिठाई बांटी रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो खुशियों को भी पत्थर से मन रहे हैं लोगों को मिठाई बांटने के बजाय पत्थर फेंके रहे हैं । यही नहीं इन्हें ऐसा करने के लिए देश के बाहर से निर्देश भी दिए जा रहे हैं ।

  • ईद के पावन मौके पर भी घाटी में आशांति का माहौल दिख रहा है। यहां सोमवार को ईद के दिन कई इलाकों में हिंसा की वारदात हुई और कई जगह प्रदर्शन भी हुए।
  • कश्मीर के दक्षिणी हिस्से के जिलों पुलवामा, अनंतनाग, शोपिंया समेत कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं।
  • इन प्रदर्शनों के दौरान भीड़ द्वारा सुरक्षाबलों पर पथराव किए जाने की जानकारी मिली है। पथराव में सीआरपीएफ के दो जवान सहित 10 लोग घायल हुए हैं।
  • इसके साथ ही कई इलाकों में बेकाबू भीड़ द्वारा देश विरोधी नारे लगाने और पाकिस्तानी झंडा लहराने की बात भी सामने आई है।
    हिंसक प्रदर्शनों में कई लोग घायल भी हुए हैं।


Share this story