बिजली के मामले में इससे अच्छी तो अखिलेश सरकार थी, लखनऊ के कुछ इलाकों में तो त्राहि माम त्राहि माम

बिजली के मामले में इससे अच्छी तो अखिलेश सरकार थी, लखनऊ के कुछ इलाकों में तो त्राहि माम त्राहि माम

लखनऊ स्पेशल डेस्क - आप की खबर की टीम जब योगी सरकार में बिजली की व्यवस्था का हाल जानने आम जनता के पास पहुची तो वो आग बबूला हो गए, बिजली विभाग इन दिनों बिजली चेकिंग के ऊपर ज्यादा जोर दे रहा है और इससे बिजली चोरी कितनी रुकेगी ये सब जानते है आगे कुछ बताने की ज़रुरत नहीं है. आप की खबर की टीम जब लखनऊ की सड़कों पर निकली तो हमें सबसे बुरा हाल नज़र आया इन्द्रानगर के मुन्शिपुलिया इलाके के सेक्टर 14 पॉवर स्टेशन का यहाँ पर तो लोगों ने बिजली विभाग पर ऐसे ऐसे आरोप लगाये की हमारी कलम कापने लगी, नाम न छापने की शर्त पर एक वहां के निवासी ने बताया की यहाँ पर बिजली तो काट देते है पर बाद में फिर से वही विभाग पैसे लेकर फिर से बिजली चालू कर देता है और यहाँ पर बिजली की फाल्ट की शिकायत करो तो कोई सुनवाई नहीं होती बहुत देर बाद आते है ठीक करने और तो और रात में ठीक से सोने को नहीं मिलता है. अखिलेश सरकार में इतनी बिजली नहीं कटती थी.

अब हमारी टीम इन्द्रानगर के लेखराज पर थी जहाँ पर सहारा शॉपिंग सेंटर में लगभग पिछले 24 घंटे से लाईट नहीं थी और कोई बनाने भी नहीं आया था खबर लिखे जाने तक लाईट नहीं आई थी.

फिर हमारी टीम पहुची रिंग रोड स्थित कल्यानपुर कालोनी जहाँ पर बजली के करेंट से झुलस कर तीन गायों और एक सांड की मौत हो गयी अगर वहां बारिश न हो रही होती तो वहां पर कोई इंसान भी हो सकता था

आगे के इलाको का हाल देखें कल के भाग में


Share this story