अब होने लगा है योगी की पुलिस पर भी हमला - देखें पुलिस की लाइव पिटाई

अब होने लगा है योगी की पुलिस पर भी हमला - देखें पुलिस की लाइव पिटाई
रिपोर्ट - निज़ामुद्दीन व शारिक परवेज - पीलीभीत में बीते दिन एक फार्म हाउस पर हुई चोरी के मामले में संदिग्धों को पकड़ने के लिए जनपद की दियूरिया कोतवाली पुलिस के दरोगा पूरनपुर थाना क्षेत्र के गांव रूरिया सलमेपुर गये, इस दौरान दबिश देने गयी टीम ने ना तो थाना पुलिस को सूचना दी और ना ही किसी अन्य अधिकारी को। टीम अपने साथ अस्लाहधारी सिख फार्मरों को भी लेकर गयी थी जिनके फार्म पर चोरी हुयी थी। अस्लाहधारी फार्मरों ने गांव में पहुॅचते ही फायरिंग की और एक युवक को पुलिस के साथ उठाया, जिसके बाद आई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। सिख फार्मरों ने पुलिस जीप में बैठाए गए दो संदिग्ध युवकों को पीटना शुरू किया तो भड़के ग्रामीणों ने उन्हें और पुलिस को घेर लिया। पुलिस के साथ आए लोगों ने फायरिंग की तो ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पुलिस को भी पीटना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर डायल 100 मौके पर पहुंचा। जिसके बाद किसी तरह टीम ने खुद को बचाया और पूरनपुर कोतवाली आयी।
  • दियोरिया कलां कोतवाली क्षेत्र के दियूराजपुर गांव में स्वरुप सिंह के फार्म हाउस में ग्रिल तोड़कर घुसे चोर 2.40 लाख रुपये समेत 12 लाख कीमत का सामान उड़ा ले गए थे। पुलिस को इस मामले में पूरनपुर के रूरिया सलेमपुर निवासी एक युवक का नाम पता चला था। उसे पकड़ने के लिए बीती रात दियोरिया पुलिस के दरोगा नरेश कुमार टीम के साथ दबिश देने पहुंचे। पुलिस ने गांव में दबिश देकर एक युवक को पकड़ लिया। इससे पहले पड़ोस के हरनाथपुर से भी पुलिस ने एक युवक को दबोचा था। दोनों को पुलिस गाड़ी में बैठा सकी थी कि ग्रामीणों ने घेर लिया। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस के साथ आए लोग बेवजह पकड़े गए युवकों को पीटने लगे। जिसके बाद मामला काफी गरमा गया। लोगों के जमा होने पर पुलिस के साथ आए पीड़ित के परिवार कुछ लोगों ने लाइसेंसी असलहा से गोली चला दी। जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई और चंद मिनट में ग्रामीण जमा हो गए। इसके बाद एकजुट ग्रामीणों ने लाठी डंडे चलाकर पुलिस की पिटाई कर दी। गोली चलाने वालों को भी पीटा। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची यूपी 100 के पुलिसकर्मी भी ग्रामीणों के गुस्से का शिकार हो गए। पूरनपुर पुलिस ने दियोरिया पुलिस के साथ आए चार युवकों को हिरासत में ले लिया है।

Share this story