Whatsapp की चैट अब हो गयी और भी झक्कास, आया ये नया फीचर

Whatsapp की चैट अब हो गयी और भी झक्कास, आया ये नया फीचर

डेस्क - वॉट्सएप के लेटेस्ट वर्जन में टेक्स्ट फॉन्ट स्टाइल और इमोजी सर्च को लेकर कुछ अपडेट किए गए हैं. ये नए अपडेट वॉट्सएप के 2.17.148 वर्जन में अवेलेबल हैं. यूजर्स अब टेक्स्ट स्टाइल बदल सकेंगे. इसके अलावा वॉट्सएप में इमोजी सर्च का ऑप्शन भी जोड़ा गया है. हालांकि ये फीचर फिलहाल सिर्फ एंड्रॉएड के लिए ही हैं.

इमोजी सर्च फीचर

  • टेक्स्ट फॉर्मेट बदलने के अलावा अब इमोजी भी सर्च किए जा सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए वॉट्सएप में इमोजी सिंबल पर क्लिक करें. लेफ्ट बॉटम में सर्च आइकन दिखेगा. यहां टाइप करके आप इमोजी सर्च कर सकते हैं. उदाहरण के लिए आपको खुश होने वाला इमोजी चाहिए तो Happy सर्च करें और अगर दुखी दिखने वाला इमोजी चाहिए तो Sad टाइप करें.

कैसे इस्तेमाल करें ये फीचर

  • मैसेज भेजते वक्त टेक्स्ट को सेलेक्ट करके टैप करें. टेक्स्ट के ऊपर Cut, Copy और Paste आप्शन दिखेगा. इसके दाहिनी तरफ तीन डॉट दिखेंगे. इस पर क्लिक करें. यहां Share, Bold, Italic, Strikethrough और Monospace ऑप्शन दिखेंगे. इन्हें सेलेक्ट करके फॉन्ट का डिजाइन बदला जा सकता है.

बदल सकते हैं फॉन्ट फॉर्म

  • वॉट्सएप यूजर्स अब टेक्स्ट को बोल्ड और इटैलिक कर सकते हैं. इसके अलावा इन्हें Strikethrough और Monospace फॉर्म में भी बदला जा सकता है. बता दें वॉट्सएप यूजर्स पहले भी टेक्स्ट को बोल्ड और इटैलिक कर सकते थे, लेकिन इसकी प्रक्रिया काफी जटिल थी.


Share this story