इस चाइनीज फोन में हैं भारत की 22 भाषाएँ

इस चाइनीज फोन में हैं भारत की 22 भाषाएँ

नई दिल्ली।चाइनीज सामान वैसे भी सस्ते के लिए जाना जाता है इसी बीच चाइनीज कंपनी ने चार हजार से भी कम का फोन मार्केट में उतारा है | लेफोन डब्ल्यू2 नाम के इस फोन में जो सबसे बड़ी खूबी है यह चाइनीज फोन होने के बावजूद 22 क्षेत्रीय भाषाओँ में सपोर्ट करता है |

  • चीनी स्मार्टफोन निर्माता लेफोन ने मंगलवार को एंट्री-लेवल 4जी/वीओएलटीई बजट स्मार्टफोन ‘लेफोन डब्ल्यू2’ लांच किया, जिसकी कीमत 3,999 रुपये रखी गई है।
  • ‘लेफोन डब्ल्यू2’ में 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वैड कोर प्रोसेसर है, जिसके साथ एक जीबी रैम और आठ जीबी इन बिल्ट स्टोरेज है,
  • जिसे माइक्रो कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • ‘लेफोन डब्ल्यू2’ में नवीनतम स्पेसिफिकेशन हैं और यह अपनी श्रेणी में यकीनन सबसे अच्छा मॉडल है।
  • इस डिवाइस में दो मेगापिक्सल का पिछला कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ है और अगला कैमरा वीजीए (0.3 मेगापिक्सल के बराबर) है।
  • इसमें ग्रेविटी सेंसर है, जो आभासी वास्तविकता का गेमिंग अनुभव मुहैया कराता है। इसका डिस्प्ले 4.5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है।

Share this story