महिला के शोषण का मामला पंहुचा सीएम के दरबार दर्ज एफआईआर पर कार्रवाई नहीं

महिला के शोषण का मामला पंहुचा सीएम के दरबार दर्ज एफआईआर पर कार्रवाई नहीं

लखनऊ -फेसबुक से हुई दोस्ती और उसके बाद शुरू हुआ शोषण का सिलसिला और अब पीड़ित महिला मुख्यमंत्री के दरबार में न्याय पाने की आस से भटक रही है | दिल्ली की महिला का आरोप है कि गोंडा निवासी ने उसका शोषण किया और अब परेशान होकर उसने लखनऊ के विभूति खंड थाने में मुकदमा दर्जा कराया है लेकिन इस मुक़दमे में अभी तक कार्रवाई न हो पाने के कारण अब मुख्यमंत्री सहित बड़े अधिकारीयों को भी पत्र लिखा है | पीडिता एक दिन पहले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए गोंडा भी गई और पुलिस अधिकारी से भी मिल चुकी है |

क्या है पीडिता के आरोप

  • गोण्डा के पटेलनगर निवासी व्यक्ति ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है।
  • युवती का आरोप है कि फेसबुक के जरिए युवक ने दोस्ती की और मैसेंजर से नौकरी का झांसा दिया।
  • लखनऊ बुलाया और विश्वास जताने के लिए खुद दिल्ली पहुंच गया। भरोसे में लेने के बाद लखनऊ बुलाया। इसके बाद नशे की दवा खिलाकर अश्लील वीडियो भी तैयार किया।
  • वीडियो को यूटय़ूब पर लोड करने की धमकी देकर एक साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। यही नहीं शादी रचाने की नौटंकी भी की।

पीड़िता ने लगाये हैं गंभीर आरोप

इस घटना के बाद पूरी तरह टूट चुकी युवती ने न्याय के लिए जंग छेड़ दिया। लखनऊ के विभूतिखण्ड थाने में युवक के विरुद्ध दुराचार व धमकी का मुकदमा दर्ज कराया। उसने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। बताया कि उसे दिल्ली से बुलाकर धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाया गया। दो साल तक पैसे की उगाही भी उससे हुई। अंधेरे में रखकर उसके पूरे जीवन को बर्बाद कर दिया। आरोपी गोण्डा के रहने वाले हैं, इसलिए वह दिल्ली से गोण्डा न्याय मांगने आई है। बताया कि दो साल से उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है।पीड़िता का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद तो आरोपित और उसके भाई धमकी दे रहे हैं। इसकी भी शिकायत उसने मुख्यमंत्री और एसपी से की है।


Share this story