इस मंदिर में शराब के नशे में झूमते नजर आते हैं बन्दर

इस मंदिर में शराब के नशे में झूमते नजर आते हैं बन्दर

डेस्क - बंदरों को उत्पात करते हुए आपने बहुत देखा होगा लेकिन बंदरों के झुण्ड द्वारा शराब पीना और उन्हें बड़ी ही श्रद्धा के साथ शराब पिलाया जाना आपने सोचा भी नहीं होगा लेकिन भारत में आस्था सबसे बड़ी ताकत है और यही ताकत भारत के लिए विविधता भी है |उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक ऐसा मंदिर है जहाँ चढ़ावे में लोग शराब चढाते हैं और वही शराब बंदरों के झुण्ड द्वारा पिया जाता है | यह मंदिर खबीस भैरव बाबा का है और भैरव बाबा को लोग शराब चढ़ावे के रूप में चढाते हैं |मान्यता यह है कि इस तरह से शराब को चढाने से लोगों की मन्नत पूरी हो जाती है |

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में में एक ऐसा मंदिर है जहां लोग समाधि पर शराब चढ़ाते हैं। ये समाधि खबीस बाबा की है। इस मंदिर में बंदर तक इस शराब को चखते हैं।


जानकारी के मुताबिक सीतापुर के खबीस बाबा भैरव बाबा का ही रूप माने जाते हैं। लोगों का कहना है कि यहां शराब चढ़ाने से मन्नतें पूरी होती हैं।
यहां प्रसाद चखने बड़ी संख्या में बंदर भी इकट्ठे होते हैं। लोग इन बंदरों के लिए भी कई तरह का प्रसाद लाते हैं।

आसपास के लोगों के मुताबिक शराब चढ़ाने की मान्यता काफी पुरानी है। यहां मंदिर में कई देवी-देवताओं की प्रतिमाएं हैं, लोग दूर-दूर से इनके दर्शन करने आती।


Share this story