बर्फ़ पर पैदल चलकर इस कलाकार ने बनायीं ड्रैगन का विशालकाय खुबसूरत तस्वीर

बर्फ़ पर पैदल चलकर इस कलाकार ने बनायीं ड्रैगन का विशालकाय खुबसूरत तस्वीर

कला इन्सान के अन्दर की वो कुदरती चीज़ हैं जो उसे कुदरत के ज़रिये मिली होती है. हर इंसान में कुदरती कला होती है लेकिन कोई उस कला को पहचान पाता है और कोई नहीं पहचान पाता हैं. लेकिन दुनिया के पहले और सबसे प्रसिद्द 'स्नो कलाकार' simon beck "साइमन बेक" ने एक बार फिर से अपने इस बेहतरीन कला से लोगो को हैरान कर दिया। इस बार उन्होंने साइबेरिया के याकुत्सक के पास स्थित बर्फ पर पैदल चलकर एक विशालकाय ड्रैगन को बनाया।

साइमन बेक ने इस ड्रैगन का निर्माण एक रुसी फिल्म Drakony के लिए किया था. साइमन अक्सर ऐसी अकार्तियों वाली कला को बनाने के लिए 5 से 10 घंटे या फिर पूरा दिन बर्फ पर चलकर पूरा करते हैं. उन्होंने अपनी इस बेहतरीन कला की तस्वीरों को एक किताब में भी जगह दी है.

Share this story