आने वाले दिनों में इंसानी रिपोटर्स की जगह रोबोट रिपोटर्स करेंगे काम

आने वाले दिनों में इंसानी रिपोटर्स की जगह रोबोट रिपोटर्स करेंगे काम

अबतक इंसानी रिपोर्टर मिडिया हाउस में ख़बरें लिखा करते है लेकिन गूगल ने एक ऐसे प्रोजेक्ट में निवेश करने का एलान कर दिया है जिसके तहत अब छोटे और बड़े ब्लोगेरों और वेबसाईंटो के लिए रोबोट खबरें लिखेंगे. बीबीसी ने एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत कंप्यूटर्स लोकल मीडिया के लिए महीने में 30 हजार न्यूज करेंगे.

अमेरिकी टेक्नॉलॉजी कंपनी गूगल ने ब्रिटेन की नेशनल न्यूज एजेंसी प्रेस ऐसोसिएशन में 1 मिलियन डॉलर का निवेश किया है. यह निवेश रोबोट रिपोर्ट्स के लिए किया गया है जिसे डेटा और रोबोट (RADAR) स्कीम के लिए है.

प्रेस एसोसिएशन के एडिटर इन चीफ पीटर क्लिन्टॉफ ने दावा किया है कि यह प्रोग्राम छोटे ब्लॉगर्स से लेकर बड़े न्यूज संस्थानों के लिए फायदेमंद होगा. उन्होंने यह भी कहा है कि यह नया प्रोजेक्ट प्रेस एसोसिएशन के लिए काफी उत्साह भरा है. अर्ब्स मीडिया के साथ प्रेस एसोसिएशन की पार्टनर्शिप ब्रिटेन और आयरलैंड की मीडिया आउटलेट्स के लिए गेम चेंजर है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने भी ऑटोमेटेड वीडियो बनाने वाली सर्विस Wibbitz के साथ पार्टर्शिप की है. इस करार के तहत रॉयटर्स के टेक्स्ट और ग्राफिक्स का इस्तेमाल करते हुए डिजिटल वीडियो पैकेज बनाने का काम होगा. इसके अलावा भी कई कंपनियां हैं जो इस तरह की टेक्नॉलॉजी को डेवेलप कर रही हैं. अब गूगल भी इसमें शरीक हुआ है, यानी आने वाले वक्त में रोबोट रिपोर्टिंग का ट्रेंड देखा जा सकता है.

अब ये देखना होगा की आने वाले दिनों में रोबोर्ट्स रिपोर्टरों के आने के बाद क्या इंसानी रिपोटरों की ज़रूरत नहीं पड़ेगी या फिर और अगर ऐसा हुआ तो शायद इन रिपोर्टरों को आमदनी के लिए कोई और रास्ता ढूँढना पड़ेगा.


Share this story