यूपी का तानाशाह सिटी मजिस्ट्रेट

यूपी का तानाशाह सिटी मजिस्ट्रेट

रिपोर्ट - सुमित वाजपेयी - भले ही उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आ गयी हो लेकिन अधिकारियों का व्यवहार कुछ पिछली सरकार जैसा ही है... मीडिया पर पाबंदी की ख़बरें शायद हम आपने इन्द्रा गांधी के समय में सुनी और देखी थी लेकिन ताजा वाकया राजधानी से सटे सीतापुर जिले का है जहाँ पर अपनी खबर करने गए पत्रकार पर सिटी मजिस्ट्रेट कुछ यू बिफर गए की मीडिया को ही भला बुरा कहने लगे और मीडिया को अपनी हद में रहने की चेतावनी तक दे डाली, जहाँ एक तरफ योगी सरकार पत्रकारों से जुड़े मामलों पर गंभीर दिख रही है वहीँ सीतापुर के इस अधिकारी का रवैया बेहद शर्मनाक है.

सीतापुर में कैमरे की रोशनी पड़ने से सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार पटेल कैमरामैन पर आग बबूला हो गए.यहां तक कि उन्होंने कैमरामैन को पीटने की बात भी कही.इस बात का विरोध जब वहां मौजूद पत्रकारों ने किया तो सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि पत्रकार हो तो क्या सर पर बैठ जाओगे.इतना ही नही पत्रकार से बदसलूकी करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट अपनी कुर्सी से उठ कर पत्रकार की तरफ बढ़ते हुए कहने लगे कि फ़ालतू बाते मत करो.यहां तक कि सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार पटेल इतने ज्यादा गुस्से थे कि उन्होंने मीडिया को पूछ कर करने की सलाह भी दे डाली. दरअसल ये पूरा मामला उस समय हुआ जब पूरा प्रशासनिक अमला कांशीराम कालोनी में बिना आवंटन के रह रहे लोगों को निकालने के लिए भारी पुलिस बल के साथ सिटी मजिस्ट्रेट पहुचे जिसका स्थानीय लोगो ने विरोध किया भारी बारिस के चलते वो सामान व अपीने छोटे छोटे बच्चों को लेकर कहां जाएंगे लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट राकेश पटेल ने उनकी एक न सुनी उनका सामान बाहर फेक दिया जिसपर परिवार अपने बच्चों को लेकर खुले आसमान क़े नीचे रहने को मजबूर है जिस पर पहले तो अपनी सेखी में byte तो दे दी लेकिन जब मामला बिगड़ते देखा तो मीडिया पर भड़क उठे ।



Share this story