पहले लाश अब हथियारों का ज़खीरा बरामद

पहले लाश अब हथियारों का ज़खीरा बरामद

रिपोर्ट - विशाल त्रिपाठी - औरैया --शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ैया में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल कंछल गुट के अध्यक्ष के पैतृक आवास से एसपी व पुलिस टीम को असलहों का बड़ा जखीरा उस समय मिला जब वह उनके ही घर में काम करने वाले एक 12 वर्षीय बालक की हत्या की गुत्थी को सुलझा रहे थे। पुलिस ने उनके पैतृक आवास से बड़े पैमाने पर रायफलें, माउजर के साथ जिंदा कारतूस व खाली खोखे बरामद किये हैं। अब पुलिस उनके अन्य ठिकानों पर भी दबिश दे रही है। साथ ही और भी असलाहों की बरामदगी की संभावना जता रही है।

  • पुलिस ने यह असलाह इस हत्या में आरोपी बताये गये एक 12 बालक आलोक की निशानदेही पर बरामद किये हैं। यहां बता दें कि रविकांत उर्फ लाले वर्मा व उसके भाई कमलकांत वर्मा तथा उनके मृत पिता आज से दो दषक पूर्व असलाहों की अन्तर्प्रान्तीय तस्करी के मामले में फंस चुके हैं व जेल की सलाखों के पीछे रह चुके हैं। ज्ञात हो कि गत बुधवार को व्यापारी नेता रविकांत उर्फ लाले वर्मा व उनके भाई कमल वर्मा के बाढे से उनके यहां काम करने वाले एक 15-16 वर्षीय किशोर टिंकू की क्षतिविक्षत लाश एक ब्रीफकेस में बरामद हुई थी।
  • इस पर पुलिस ने व्यापारी नेता के कहने से ही चिरुहूली गांव के दो लड़कों आलोक व अतुल को गिरफ्तार कर लिया था। इन्हीं पर हत्या का आरोप व्यापारी नेता की तरफ से लगाया गया था। लेकिन जांच में जुटी पुलिस को जब कुछ और तथ्य हाथ लगे तो उसने उक्त व्यापारी नेता लाले वर्मा, उनके भाई कमल वर्मा तथा शशिकांत वर्मा व शशिकांत के पुत्र प्रतीक को भी गिरफ्तार कर लिया था। यहां तक स्वयं पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
  • हत्या और हत्या में दो मासूम से कम उम्र बालकों पर आरोप फिर बाद में उक्त व्यापारी परिवार के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था। व्यापारी परिवार को छोड़ने का दबाव भी बनाने का प्रयास चलता समझ में आ रहा था कि इसी बीच नया खुलासा तब हुआ जब पुलिस अधीक्षक ने आरोपी बनाये गये बालक आलोक के साथ जाकर उक्त व्यापारी परिवार के गढैया मोहाल स्थित आवास पर छापा मारा।
  • छापे के दौरान भारी भीड़ भी इकट्ठा हो गयी थी। पुलिस ने उक्त साथ लाये गये आरोपी बालक की निशानदेही पर एक कमरे से आधा दर्जन से अधिक रायफलें, कई बंदूकें व एक माउजर जैसी दिखने वाली पिस्टल के साथ अन्य पिस्टलें भारी मात्रा में 315 बोर व अन्य बोर के कारतूस व कारतूसों के खोखे बरामद किये।

Share this story