लालू के बेटे के बाद बेटी मीसा भारती के तीन ठिकानों पर हुई छापेमारी

लालू के बेटे के बाद बेटी मीसा भारती के तीन ठिकानों पर हुई छापेमारी

बिहार: बिहार की सियासत के गर्मागर्म माहौल में एक तरफ जहाँ लालू प्रसाद यादव पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है वाही दूसरी तरफ लालू के परिवार भी इस मुसीबत का शिकार बनता दिखाई दे रहा है. सबसे पहले शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव के 12 ठिकानों पर सीबीआई ने चाप मारा और उनके पुरे परिवार को इस शिकंजे में जकड़कर पूछ-ताछ की. जिसके बाद से डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रताप सिंह लालू के छोटे बेटे पर भी केस दर्ज किया गया है जिसके बाद बीजेपी मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर तेजस्वी को उनके पद से हटाने का दबाव बनाया जा रहा और अब ये नयी मुसीबत लालू की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश पर भी आ पड़ी है जहाँ ईडी ने उनके कई ठिकानों पर छापे मारें हैं.

मीसा भारती और उनके पति पर लगा आरोप -:

शनिवार सुबह बेनामी संपत्ति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली में राज्यसभा सांसद मीसा भारती और पति शैलेश से जुड़े तीन ठिकानों पर छापे मारे हैं. ईडी के अधिकारी 4 घंटे से ज्यादा समय से मीसा और उनके पति से पूछताछ भी कर रहे हैं. आरोप है कि मीसा और उनके पति शैलेश ने मनी लॉन्ड्रिंग की है. मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ईडी की छापेमारी की गई है.

दरअसल 8000 करोड़ के ब्लैकमनी से व्हाइट करने के मामले मे जांच चल रही है, जिसमें कई लोगों द्वारा शैल कंपनियो के जरिए कालेधन को सफेद करने का आरोप है. दिल्ली के बिजवासन और सरला फार्म इलाके में मीसा के फार्म हाउसों पर छापेमारी हो रही है.

आरोपों के मुताबिक इसी कंपनी में चार शैल कंपनियो के जरिए पैसा आया था. इसी पैसे से दिल्ली में फार्म हाऊस खरीदा गया था. ईडी इस मामले में शैल कंपनी के मालिक जैन बंधुओं और शैलेश के सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर चुका है. उन्हीं के खुलासे से मीसा के बारे मे पता चला था.

गौरमतलब है कि 16 मई को इनकम टैक्स ने लालू प्रसाद यादव के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी. यह छापे बेनामी संपत्ति के मामले में मारे गए. इनकम टैक्स विभाग ने दिल्ली, गुड़गांव के इलाकों में छापेमारी की थी, इस दौरान लगभग 1000 करोड़ की संपत्ति पर छापेमारी की गई.


Share this story