लखनऊ में संदिग्ध परिस्थितियों में दरोगा की गोली चलने से मौत

लखनऊ में संदिग्ध परिस्थितियों में दरोगा की गोली चलने से मौत
रिपोर्ट - अनिरुद्ध शुक्ल - राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दरोगा की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पुलिस का कहना है कि दरोगा नशे की हालत में थे।
उप निरीक्षक राहुल पांडे मौजूदा समय में फैजाबाद के कैंट थाने में तैनात थे। वह मूल रूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले थे। वर्तमान समय में ग़ाज़ीपुर थानाक्षेत्र के मुलायम नगर में अपनी पत्नी प्रतिमा दुबे, बेटी आराध्या 8 साल और बेटा ओम 4 साल के साथ किराये के मकान में रहते थे। मृतक राहुल पांडे ने 17 जनवरी 2016 को अपने पिता राम मोहन पांडेय की जगह मृतक आश्रित कोटे में पुलिस फोर्स ज्वाइन किया था। जिसके बाद से उनकी पोस्टिंग फैजाबाद हुई थी। सीओ ग़ाज़ीपुर के अनुसार राहुल पांडे की किन्ही परिस्थितियों में उनकी सर्विस रिवाल्वर से गोली चलने से मौत हुई है, पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट आने के बाद ही असल वजह पता लगेगी, साथ ही जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है, जिससे ये साफ़ हो जायेगा की ये हत्या है या आत्महत्या। फिलहाल शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटनास्थल पर बिखरा सामान और टूटी हुई कुर्सियों को देख कर ऐसा लगता है कि गोली चलने से पहले कमरे में संघर्ष हुआ है जो की हत्या की ओर इशारा करता है। इसके अलावा घटनास्थल से गोलियों के 2 खोखे बरामद हुए हैं जो ये बयां करता है कि गोली मारी गयी है।
मृतक दारोगा की पत्नी ग़ाज़ीपुर थाने में महिला कांस्टेबल के पद पर तैनात है। ये ऐड कर लीजियेगा।

Share this story