ब्लड बैंक कर्मचारी पर जानलेवा हमला

ब्लड बैंक कर्मचारी पर जानलेवा हमला
रिपोर्ट - सौरभ दीक्षित व शारिक परवेज - पीलीभीत के जिला अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जबकि कुछ 8-10 हमलावरों ने सरकारी ब्लड बैंक में कार्यरत एक कर्मचारी और उसके साथी की जमकर पिटाई की और जानलेवा हमला बोल दिया। अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से कई प्रहार किये और भीड इकठठी होते देख हमलावर भाग निकले। घायलों का गम्भीर अवस्था में इलाज चल रहा है और कोतवाली सदर पुलिस पूरी घटना की जाॅच कर रही है। कयास लगाया जा रहा है कि हमलावर अस्पताल के किसी डाक्टर के इलाज से असंतुष्ट थे और लडने ही आये थे।
पीलीभीत के जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में कार्यरत दिगविजय आर्या कई वर्षों से कोआरडिनेटर के पद पर तैनात है रोज की तरह वो ब्लड बैंक बंद करके जा रहे थे कि उन्होने देखा कि करीब 7 बजे के आसपास कुछ लोग जिला अस्पतल के मेन गेट पर खडे है। अच्छा भीड तो हमेशा ही अस्पताल गेट पर रहती है तो इसलिये दिगविजय ने इसे साधारण समझा लेकिन जैसे ही वो गेट के पास पहुॅचे हथियारबंद अज्ञात लोगो ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होने धारदार हथियारों और डंडो से खूब पिटाई की जब एक साथ कर्मचारी ने बीचबचाव करना चाहा तो उसकी भी पिटाई हुयी। वहाॅ मौजूद कुछ लोगो ने यह तस्वीरे खींच ली जिसमें झगडा हो रहा है। लोगो की भीड इकक्ठा होते देख हमलावर भाग गये। फिलहाल दिगविजय की हालत गम्भीर है और उनका इलाज जिला अस्पताल के डाक्टर कर रहे है। उनके सिर और शरीर में गम्भीर चोटे आयी है।

Share this story