सावन महीने में जल से क्यों क्रोधित हो जाते है भगवान् शिव

सावन महीने में जल से क्यों क्रोधित हो जाते है भगवान् शिव

डेस्क - जैसा की हम सभी जानते है की आज से सावन महीने यानी श्रावण मास की शुरुवात हो चुकी है ऐसे में सभी भक्त शिव की आराधना के लिए मंदिर में पक्ति लगा कर खड़े हुए है. आज हम आपको एक ऐसी बात बताने जा रहे है जो आपके बहुत काम आयेगीं. क्या आपको पता है की पानी यानी जल के बर्बाद होने से भगवान् शिव क्यों क्रोधित हो जाते है. दरअसल विष की ऊष्णता को शांत करके शिव को शीतलता प्रदान करने के लिए समस्त देवी-देवताओं ने उन्हें जल अर्पित किया। इसलिए शिव पूजा में जल का विशेष महत्व है।

जो जल समस्त जगत के प्राणियों में जीवन का संचार करता है वह जल स्वयं उस परमात्मा शिव का रूप है। इसीलिए जल का महत्व समझकर उसकी पूजा करना चाहिए, न कि उसको बर्बाद करना चाहिए.


Share this story