भारत के एक कदम से ही चीनी सरकार के हौसले पस्त सुरक्षा की दुहाई दी

भारत के एक कदम से ही चीनी सरकार के हौसले पस्त सुरक्षा की दुहाई दी

चेन्नई - कई दिनों से हेकड़ी दिखाने वाला चीन अब सिकुड़ गया है गुर्राने वाला चीन अब सिकुड़ गया है भारत पर हमला करने की चेतावनी देने वाले चीन को अब अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी और वह भी भारत के एक प्रयास से । एक ही झटके में भारत ने चीन को उसकी औकात याद दिला दी है । और यह सब हुआ जैसे ही भारत ने अमेरिका जापान के साथ संयुक्त सैन्य अभियान चलाया ।

  • भारत-अमेरिका और जापान की नौसैना ने चेन्नई के पास समुद्र में दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा नौसैनिक युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है।
  • भारत-अमेरिका और जापान ने इस साझे सैन्याभ्यास को ऑपरेशन मालाबार का नाम दिया है।
  • भारत अमेरिका और जापान के जंगी बेड़े और लड़ाकू विमानों के साथ चेन्नई के तट के करीब हो रहे इस अभ्यास से दुश्मन देश बौखला गया है।
  • इस अभ्यास के दौरान लगभग 20 जंगी जहाज और दर्जनों फाइटर जेट्स उड़ेंगे तो बीजिंग तक हिलने लगेगा ।


आपरेशन मालाबार ने उड़ाए चीन की नींद
हिंद महासागर को अपना जागीर और सीमा पर भारत की मुश्कले बढ़ा रहे चीन के इस ऑपेशन मालाबार से होश उड़ गए हैं। इससे चीन घबराहट में है। चीन के एक अंग्रेजी अखबार ने इसे चीन की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है। हालांकि चीनी विदेश मंत्रालय का कहना है कि इस युद्धभ्यास पर उन्हें कोई ऐतराज नहीं है लेकिन उन्हें आशा है कि यह सब क्षेत्र की शांति के लिए होगा।

अपने मुखौटे चीनी सरकारी अखबार के जरिए चीन ने यह चिंता व्यक्त की है ।अखबार का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास करने से चीन के साथ बने व्यापारिक संबंध को खतरे में डाल सकता है। इतना ही नहीं यह चीन की सुरक्षा के लिए भी खतरा साबित हो सकता है।

चीन अखबार ने लिखा है कि चीन जब डोकलाम सड़क बनाना चाहता है तो भारत इसका यह कहकर विरोध करता है कि यह उसकी सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। लेकिन अब चीन को खुद सोचना होगा कि भारत की ओर से आयोजित किए जा रहे बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास से उसकी सुरक्षा के लिए खतरा है।


Share this story